डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने के निर्देश
कौशांबी। जिलाधिकारी ने शुक्रवार को उदयन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। बैठक में उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्त करते हुए संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए।
जिलाधिकारी डॉ अमित पाल ने सबसे पहले लो.नि.वि. के अधिशासी अभियंता हरवंश सिंह से जिले में मौजूद सड़क दुर्घटनाओं के ब्लैक स्पॉट की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर भी ऐसे स्थान चिन्हित किए जाएं जहां एक से अधिक दुर्घटनाएं हुई हों। इन दुर्घटनाओं के कारण, लापरवाही और स्थानीय समस्याओं की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने के आदेश भी दिए।
जिलाधिकारी ने बैठक में यातायात नियमों के पालन को लेकर विशेष नाराजगी जताते हुए। उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाना, मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग करना, तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग जैसी लापरवाहियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सहायक परिवहन अधिकारी से ओवरलोड वाहनों तथा नियमों का पालन न कराने पर स्पष्टीकरण तलब किया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध नियमित कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा जनहित का बड़ा मुद्दा है, इसलिए सभी विभाग समन्वय बनाकर काम करें ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।
रिपोर्ट- विपिन दिवाकर/दीपू दिवाकर
9648518828,9454139866
एक टिप्पणी भेजें