माघ मेला 2025-26: साधु-संतों व संस्थाओं को भूमि आवंटन की तिथियां घोषित

माघ मेला 2025-26: साधु-संतों व संस्थाओं को भूमि आवंटन की तिथियां घोषित
प्रयागराज। आगामी माघ मेला 2025-26 की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने भूमि आवंटन प्रक्रिया की तिथियां घोषित कर दी हैं। अपर मेलाधिकारी, माघ मेला ने बताया कि इस वर्ष भी साधु-संतों, अखाड़ों, धार्मिक संस्थाओं एवं प्रयागवाल/तीर्थपुरोहितों को पिछले वर्षों की परंपरा के अनुसार निर्धारित मार्गों पर भूमि व आवश्यक सुविधाएं आवंटित की जाएंगी।

भूमि आवंटन प्रक्रिया 15 दिसंबर से 20 दिसंबर 2025 तक विभिन्न चरणों में चलेगी। प्रशासन ने मार्गवार तिथियां तय करते हुए बताया कि 15 दिसंबर को अरैल, नागवासुकी मार्ग एवं हरिश्चंद्र मार्ग के लिए भूमि दी जाएगी। इसके बाद प्रयागवाल एवं तीर्थपुरोहितों के लिए भूमि आवंटन 16 दिसंबर से शुरू होगा। इसी दिन गंगोली शिवाला मार्ग, ओल्ड जीटी मार्ग, अलोपशंकरी मार्ग और तुलसी मार्ग का आवंटन भी किया जाएगा।

17 दिसंबर को समयामाई मार्ग, सूरदास मार्ग और गणपति मार्ग के लिए भूमि आवंटन होगा, जबकि 18 दिसंबर को अक्षयवट मार्ग, संगम वापसी मार्ग, लाल सड़क, परेड क्षेत्र, हर्षवर्धन मार्ग तथा अन्नपूर्णा-रामानुज मार्ग शामिल किए गए हैं।

19 दिसंबर को त्रिवेणी मार्ग, काली मार्ग, संगम अपर मार्ग, सरस्वती मार्ग, महावीर मार्ग, मोरी मार्ग, गाटा मार्ग और अन्य संस्थाओं को भूमि प्रदान की जाएगी। भूमि आवंटन का अंतिम चरण 20 दिसंबर को होगा, जिसमें समुद्रकूप मार्ग, इंटरलॉकिंग मार्ग सेक्टर-4, भारद्वाज मार्ग, संगम लोअर मार्ग और शास्त्री गाटा शामिल हैं।

अपर मेलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि भूमि आवंटन हेतु सुविधा पर्ची प्राप्त करने के लिए पहचानयुक्त फोटो एवं आधार कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था द्वारा पूर्व में प्राप्त टिन, टेंटेज, फर्नीचर आदि वापस न करने की स्थिति में इस वर्ष उन्हें किसी भी प्रकार की सुविधा या भूमि आवंटन नहीं दिया जाएगा।

वहीं उन्होंने बताया कि हर शिविर धारक को मेला अवधि की माघी पूर्णिमा तक शिविर संचालित रखना होगा। सुविधा पर्ची भूमि आवंटन के दो दिन बाद जारी की जाएगी। प्रशासन ने यह भी संकेत दिया कि अत्यावश्यक परिस्थितियों में इन तिथियों में परिवर्तन संभव है।

माघ मेला को भव्य और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। साधु-संतों, तीर्थपुरोहितों एवं संस्थाओं के शिविरों के लिए भूमि आवंटन प्रक्रिया का सुव्यवस्थित कैलेंडर जारी होने से व्यवस्थाएं सुचारू रूप से आगे बढ़ने की उम्मीद है।

चीफ एडिटर- राकेश दिवाकर/अभिषेक चौधरी 
       9648518828,9454139866

Post a Comment

और नया पुराने