एक ही परिवार के चार बच्चों की तालाब में संदिग्ध मौत, हादसा या साजिश ?
जनपद प्रयागराज के पूरामुक्ति थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। अहमदपुर पावन के मजरा हुसैनपुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक ही परिवार के चार बच्चों के शव तालाब नुमा गड्ढे में भरा पानी में मिला है यह खबर जैसे ही परिजनों को मिली। उनका रो-रो कर बुराहाल है।
परिजनों का आरोप है कि जिस तरह से घटनास्थल पर संदिग्ध परिस्थितियां सामने आई हैं, उसने इस पूरे मामले को रहस्यमय बना दिया है। ग्रामीणों और परिजनों के बीच यह चर्चा जोरों पर है कि यह केवल हादसा नहीं, बल्कि एक साजिश भी हो सकती है।
मृत बच्चों की पहचान 11 वर्षीय प्रतीक और 10 वर्षीय प्रिंस पुत्र प्रदीप सोनकर के रूप में हुई है, जो दोनों सगे भाई थे। इनके साथ 11 वर्षीय प्रियांशु पुत्र संदीप, जो उनका चचेरा भाई था, और 19 वर्षीय करन पुत्र राजेश की भी मौत हो गई। सभी का शव तालाब से नग्न हालत में निकाला गया है। इसलिए और साजिश की आशंका गहरा गयी है। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे चारों बच्चे एक साथ घर से निकले थे। शाम ढलने तक जब वे वापस नहीं लौटे तो परिजनों की चिंता बढ़ने लगी। परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के गांवों में खोजबीन की, लेकिन रात तक बच्चों का कोई पता नहीं चल सका।
अगली सुबह गांव के कुछ लोगों ने कुंशवा गांव के रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर बनी कॉलोनी के पीछे स्थित एक तालाब नुमा गड्ढे के पास बच्चों के कपड़े और चप्पल पड़े होने की सूचना दी। यह खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। तालाब के पास मिर्च और बिना पिसा हुआ लहसुन भी पड़ा मिला, जिसे देखकर परिजनों की आशंका और गहरा गई। परिजनों का आरोप है कि बच्चों की पहले हत्या की गई और फिर शवों को तालाब में फेंक दिया गया, ताकि मामला हादसे का लगे।
परिजनों का कहना है कि प्रतीक अपनी मां का इकलौता बेटा था और उसके पिता की दो वर्ष पहले ही मौत हो चुकी थी। परिवार पहले से ही इस दुख से उबर नहीं पाया था कि अब इस हृदयविदारक घटना ने उन्हें पूरी तरह तोड़ कर रख दिया है। एक ही परिवार से चार बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। गांव में हर आंख नम है और हर कोई इस घटना से स्तब्ध है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे लगातार न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पूरामुक्ति थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। टीम ने तालाब और उसके आसपास के इलाके की गहन जांच की और साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
फिलहाल यह मामला हादसा है या फिर सुनियोजित हत्या, इस पर से पर्दा उठना बाकी है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और परिजनों के आरोपों को भी गंभीरता से लिया जा रहा है। पूरे क्षेत्र की निगाहें अब जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे इस दर्दनाक घटना की सच्चाई सामने आ सके।
रिपोर्ट चीफ एडिटर- राकेश दिवाकर 9648518828,9454139866
एक टिप्पणी भेजें