जिलाधिकारी ने गौशालाओं की व्यवस्थाओं की समीक्षा की, ठंड से बचाव और चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश
जनपद में निराश्रित गोवंशों के संरक्षण और देखभाल को लेकर जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल की अध्यक्षता में उदयन सभागार में गोसंरक्षण से संबंधित जिलास्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद की सभी गौशालाओं में उपलब्ध व्यवस्थाओं, संचालन की स्थिति और भविष्य की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से गौशालाओं का निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि वहां गोवंशों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित हों। उन्होंने विशेष रूप से शीतकाल को ध्यान में रखते हुए गोवंशों को ठंड से बचाने के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान काऊ कोट, बोरा, हैलोजन लाइट, तिरपाल एवं अन्य सुरक्षात्मक उपायों की उपलब्धता और उपयोग पर जोर दिया गया।
जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों एवं पशु चिकित्साधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गौशालाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी गौशालाओं में पर्याप्त मात्रा में भूसा और हरा चारा उपलब्ध रहना चाहिए, जिससे गोवंशों के पोषण में कोई कमी न आए। साथ ही, गौशालाओं में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता सुनिश्चित रखने के निर्देश देते हुए कहा कि निगरानी व्यवस्था मजबूत होनी चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार की शिकायत की गुंजाइश न रहे।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक, खंड विकास अधिकारियों एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि गौशालाओं के लिए चिन्हित चारागाहों में हरे चारे के उत्पादन की प्रगति को तेज किया जाए। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर चारे की उपलब्धता बढ़ने से गौशालाओं का संचालन अधिक प्रभावी होगा और गोवंशों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि गोसंरक्षण सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी सहित पशुपालन विभाग, ग्राम्य विकास विभाग और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट चीफ एडिटर- राकेश दिवाकर/दीपू दिवाकर 9648518828,9454139866
एक टिप्पणी भेजें