घर में सेंढधमारी कर चोरों ने लाखों रुपए से अधिक के नगदी नगदी सहित जेवर किया पार

घर में सेंधमारी कर चोरों ने लाखों रुपए से अधिक के नगदी सहित जेवर किया पार 
कौशांबी पिपरी थाना क्षेत्र के कुंदनपुर गांव में बीती रात वीरेंद्र प्रताप पुत्र रामनाथ ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 29/10/2024 मंगलवार रात में मेरे घर में पीछे की दीवाल तोड़कर कर घर में रखा सामान उठा ले गए जिस समय यह घटना घटी उसे समय पीड़ित परिवार खेत से काटे गए धान को सुटकने गए हुए थे।पीड़ित का कहना है कि बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी। चोरों ने लाखों रुपए से ज्यादा का कहना व नगदी पर कर दिया। परिजन को खबर तब लगी जब सुबह गांव के लोग शौच के लिए घर से बाहर निकले तब लोगों ने देखा और घर वालों को इसकी सूचना दी।तब परिजन को पता चला तो लोग इधर-उधर खोजने लगे तो घर से कुछ दूरी पर भिंडी के खेत में टूटा फूटा बक्सा वह अस्त व्यस्त कपड़े पड़े थे उसी बक्से में मेरी मां का रखा गहना हसुली, छागल,बिछिया,अंगूठी व ₹10 रुपया रखा था।जिसको चोरों ने पीछे से पक्की दीवार के ईंट निकालकर उठा ले जाकर जो कुछ दूरी पर भिंडी के खेत में बक्सा व कपड़ा अस्त व्यस्त पड़ा था घर में चोरी होने से परिवार के लोग चिंता में पड़ गए की बेटी को शादी में देने के लिए रखे थे। घर में बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी।अब कैसे की जाएगी। वैसे चर्चा की जाए तो पिपरी थाना क्षेत्र के कई गांव में 1 साल में लगभग दर्जनों भर चोरियां हो चुकी है। चाहे भैंस, बकरी या घरों में की गई चोरी हो एक का भी खुलासा न होने से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ।

रिपोर्ट-राकेश दिवाकर 
       9648518828

Post a Comment

और नया पुराने