तेज रफ्तार ट्रक का कहर बाइक में सामने से मारा टक्कर युवक पहुंचा मरणासन्न की हालत में

तेज रफ्तार ट्रक का कहर सामने से आ रही बाइक में मारा टक्कर,युवक पहुंचा मरणासन्न की स्थिति में
जनपद कौशांबी- सरांय अकिल थाना क्षेत्र के कोटिया पावर हाउस के पास अमिरसा गांव निवासी विमलेश प्रजापति पुत्र राम प्रकाश अपने मां-बाप का इकलौता बेटा गंभीर रूप से घायल तीन बहनों के बीच में अकेला था युवक एक बहन की शादी हो चुकी है अभी दो छोटी बहनें की शादी करना बाकी है पिता मजदूरी कर बच्चों का पेट पालते थे। बेटा भी पिता का हाथ बटाता था।सूचना मिलते ही परिवार के लोग रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे।
स्थानीय लोगों ने एक्सीडेंट की सूचना सरांय अकिल पुलिस को दी। तो पुलिस ने घेरा बंदी करते हुए कटरा चौकी के पास ड्राइवर सहित ट्रक को लिया अपने कब्जे में स्थानी लोगों ने गंभीर रूप से घायल विमलेश को सराय अकिल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया।
विमलेश की हालत गंभीर होने से प्राथमिक उपचार के बाद मंझनपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां से भी सुधार न होने पर प्रयागराज के एस आर एन अस्पताल भेज दिया गया। जहां युवक का उपचार चल रहा है और हालत गंभीर बनी हुई है। 

रिपोर्ट- राकेश दिवाकर पत्रकार 
            9648518828

Post a Comment

और नया पुराने