अलमारी का ताला तोड़कर नगदी सहित 28 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवर उठा ले गए चोर cctv में कैद
खबर प्रयागराज के धूमंनगंज थाना क्षेत्र की गयासुद्दीनपुर महेंद्र नगर निवासी उषा देवी केसरवानी पत्नी फूलचंद के घर रविवार को भोर में चोर ने घुसकर नगदी सहित 28 लख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवर घर में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उठा ले गए सुबह जब परिवार के लोग सो कर उठे तो सामान इधर-उधर बिखरा था और अलमारी का ताला टूटा था वही घर में बने मंदिर में रखी चांदी की कटोरी सहित पीतल की मूर्ति भी उठा ले गए वहीं पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरा में चोर की तस्वीर कैद हो गई घर वालों की माने तो 25 लाख के गहने वह ₹2 लाख नगद अलमारी में रखे हुए थे जिसको चोर उठा ले गए।
चोरी के घटना की सूचना पुलिस को दी गई। तहरीर मिलते ही पुलिस जांच जुट गई है।
रिपोर्ट-राकेश दिवाकर
9648518828
एक टिप्पणी भेजें