जल जीवन मिशन के तहत बन रही पानी की टंकियों में हो रहा जम कर भ्रष्टाचार
जनपद कौशांबी में प्रधानमंत्री की हर घर जल योजना का सपना, फेल होता दिखाई दे रहा है आप के बता दे की नेवादा ब्लाक के रसूलपुर टप्पा सहित कई गांवों में पानी की टंकी बनकर तैयार हो कर चालू हो गई हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही है गांव में बन रही पानी की टंकियां जो कई करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो गई चाहेकलपतरु कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बनाई गई हो या बाबा कंस्ट्रक्शन द्वारा, जो कागजों में चल रही है।जो कार्य हो रहा है वह गुणवत्ता विहीन है। और लेबरों की जान जोखिम में डालकर कराया जाता है न तो उनके पास में सेफ्टी का कोई इंतजाम है। गांव गांव में पानी टंकी का निर्माण पूरा होते ही पानी की आपूर्ति तो शुरू कर दी गई, लेकिन यह जल केवल कुछ ही मोहल्लों की प्यास बुझा पा रहा है। बाकी गाँव आज भी बूंद-बूंद के लिए तरस रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जल निगम के अधिकारियों की लापरवाही से कई घरों तक पानी न पहुंचना अपने आप में भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है।
ग्राम प्रधान की व्यथा भी यही है। उनके अनुसार, पाइपलाइन बिछाने के लिए गांव में बनी सड़कों को तोड़ दिया गया, पर बनाया नहीं गया जिससे सड़कें वैसे ही टूटी पड़ी हैं। तमाम शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद, कंपनी की उदासीनता और अधिकारियों की अनदेखी का आलम बरकरार है। ग्रामीणों का आना-जाना मुश्किल हो गया है, पर उनकी परेशानी किसी को नहीं दिखती।
हर घर जल योजना भ्रष्टाचार भेंट चढ़ गई है। जिससे गाँव में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से नहीं पहुंच रही है।
रिपोर्ट- राकेश दिवाकर पत्रकार
9648518828
एक टिप्पणी भेजें