शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग से दिव्यांग की आजीविका खाक, लाखों का नुकसान, प्रशासन से मदद की गुहार

शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग से दिव्यांग की आजीविका खाक: लाखों का नुकसान, प्रशासन से मदद की गुहार
कौशांबी- कड़ा कड़ाधाम थाना क्षेत्र के इमामअली चक अलीपुर जीता गांव में एक किराने की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने दिव्यांग दुकानदार इंद्रपाल उर्फ ननकू यादव को आर्थिक स्थिति बिगाड़ दिया। आग से दुकान में रखा लाखों का सामान और नकदी जलकर राख हो गई।
लोगों की माने तो इंद्रपाल जो अपनी दिव्यांगता के बावजूद इस दुकान से अपना व अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे, उन्होंने बताया कि देर रात अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से उनकी दुकान में आग लग गई। और देखते ही देखते आग इतनी तेज हो गई कि जब तक लोग उसे बुझा पाते, तब तक पूरा सामान और नकदी जलकर खाक हो चुका था।
आजीविका का एकमात्र साधन जलकर खाक
पीड़ित इंद्रपाल ने कहा, यह दुकान ही मेरे परिवार की आजीविका का एक मात्र सहारा थी। अब सब कुछ खत्म हो गया है। दिव्यांग होने के कारण अन्य कोई काम नहीं कर सकता। आग की इस घटना ने हमारे परिवार को सड़क पर ला दिया है।
घटना के बाद गांव के लोगों ने पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति जताई और प्रशासन से मांग की कि उन्हें तत्काल राहत दी जाए। ग्रामीणों ने कहा कि इंद्रपाल की हालत पहले ही कमजोर थी, और अब यह हादसा उनके लिए बड़ा आर्थिक संकट बन गया है।
प्रशासन से मदद की उम्मीद
पीड़ित ने जिला प्रशासन से मुआवजे और मदद की गुहार लगाई है। 

रिपोर्ट- राकेश दिवाकर पत्रकार 
             9648518828

Post a Comment

और नया पुराने