शॉर्ट सर्किट से महाकुंभ मेले में लगी भीषण आग, श्रद्धालुओं में मची भगदड़, कई तंबू जलकर खाक
प्रयागराज- महाकुंभ मेले में लगभग शाम 4:30 बजे 19/01/2024 शनिवार को शॉर्ट सर्किट से लगी आग से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण और कुछ ही समय में कई तंबुओं को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दमकल विभाग और प्रशासन की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन बड़ी संख्या में तंबू सहित काफी सामान जलकर खाक हो गए।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।
राहत की बात यह है कि किसी भी श्रद्धालु के हताहत होने की खबर नहीं है।
मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। जिला प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाने की बात कही है।
श्रद्धालुओं में दिखा चिंता का माहौल
कुंभ मेले में इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में डर और चिंता का माहौल है। हालांकि, प्रशासन ने सभी को आश्वस्त किया है कि मेले की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।
वहीं प्रशासन ने मेले में मौजूद सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे बिजली के उपकरणों और अन्य खतरनाक वस्तुओं का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करें। जिससे किसी भी तरह के अप्रिय घटना से बचा जा सके। वही प्रयागराज आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।
Editor in chief
Bharat tv gramin/Rakesh Diwakar 9648518828
एक टिप्पणी भेजें