महाकुंभ जा रही मिनी बस की टक्कर, सभी यात्री सुरक्षित

महाकुंभ जा रही मिनी बस की टक्कर, सभी यात्री सुरक्षित
प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए मथुरा से जा रही एक मिनी बस गुरुवार को जनपद कौशाम्बी के थाना कोखराज क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना कल्याणपुर ओवर ब्रिज पर हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे मिनी बस पीछे से टकरा गई। और जिससे घटना में कुछ यात्रियों को मामूली रूप से चोट लगी, जिन्हें तत्काल एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। राहत की बात यह रही कि किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सभी यात्रियों को उनके गंतव्य प्रयागराज के लिए रवाना कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव पहुंचे और स्थिति की समीक्षा की। 
और अज्ञात वाहन की पहचान और कार्रवाई के लिए जांच शुरू कर दी है।
यात्रियों ने प्रशासन और पुलिस की त्वरित सहायता और कुशल प्रबंधन की सराहना की। 

रिपोर्ट-विपिन दिवाकर

Post a Comment

और नया पुराने