भूमि विवादों के त्वरित निस्तारण हेतु विशेष शिविर आयोजित

भूमि विवादों के त्वरित निस्तारण हेतु विशेष शिविर आयोजित
कौशांबी: जिला प्रशासन की पहल पर गुरुवार को चायल तहसील में भूमि विवादों के समाधान और राजस्व मामलों के निपटारे के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा 24 के तहत लंबित विवादों का त्वरित और पारदर्शी निस्तारण करना था।
शिविर की अध्यक्षता जिलाधिकारी कौशांबी के निर्देश पर राजस्व एसडीएम योगेश कुमार गौड़ और न्यायिक एसडीएम राहुल देव भट्ट व तहसीलदार पुष्पेंद्र गौतम ने ग्रामीणों और किसानों को उनके राजस्व अधिकारों और विवाद निवारण प्रक्रियाओं की जानकारी दी।
शिविर में आए लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए, कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया। विशेष रूप से भूमि सीमांकन और हदबंदी के मामलों को प्राथमिकता दी गई। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे शिविरों का उद्देश्य ग्रामीणों को कानूनी सहायता प्रदान करना और उनके विवादों को शीघ्र सुलझाना है।
राजस्व एसडीएम योगेश कुमार गौड़ ने कहा, "प्रशासन हर नागरिक की समस्या का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई हमारी प्राथमिकता है।" न्यायिक एसडीएम राहुल देव भट्ट ने कहा, "इस तरह के शिविर न केवल प्रशासन और जनता के बीच संवाद को मजबूत करते हैं, बल्कि विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने वाले विवादों को भी खत्म करते हैं।"

रिपोर्ट-राकेश दिवाकर 
       9648518828

Post a Comment

और नया पुराने