गरीबों के लिए बने मसीहा, एसीपी धूमनगंज उत्कर्ष वर्मा

 गरीबों के लिए बने मसीहा एसीपी उत्कर्ष वर्मा
प्रयागराज- भीषण ठंड में गरीबों और असहायों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के कादिलपुर गांव में रविवार को कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसीपी धूमनगंज उत्कर्ष वर्मा ने जरूरतमंदों को कंबल बांटे। उनकी इस पहल ने ग्रामीणों के दिलों को छू लिया।
सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल
कार्यक्रम के दौरान एसीपी उत्कर्ष वर्मा ने कहा, "शीतलहर के कारण गरीब वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है। पर्याप्त संसाधनों के अभाव में वे ठंड से जूझ रहे हैं। ऐसे लोगों की मदद करना हमारा दायित्व है, और मैं इस काम के लिए हमेशा तैयार रहूंगा।"
ग्रामीणों ने जताया आभार
कंबल पाकर ग्रामीणों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ दिखाई दी। उपस्थित लोगों ने एसीपी के इस मानवीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका यह कदम ठंड से जूझ रहे गरीबों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फैजी इशरत और अन्य ग्रामीणों ने इस प्रयास को प्रेरणादायक बताया।
संवेदनशीलता का प्रतीक
एसीपी उत्कर्ष वर्मा ने इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल जरूरतमंदों को राहत दी, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि एकजुट होकर कमजोर वर्गों की सहायता करना ही असली मानवता है। उनकी यह पहल मानवीय संवेदनशीलता की मिसाल बन गई है।

रिपोर्ट-राकेश दिवाकर पत्रकार 
            9648518828


Post a Comment

और नया पुराने