जिलाधिकारी ने दी स्वच्छता कार्यों में तेजी लाने की हिदायत, अपशिष्ट प्रबंधन में लापरवाही पर अफसरों को चेतावनी
कौशाम्बी- जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत वर्ष 2023-24 की शेष एवं 2024-25 में प्राप्त धनराशि से कराए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।
जिला पंचायतीराज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि कुल 22,606 पात्र लाभार्थियों में से 19,945 को पोर्टल पर स्वीकृत किया गया, जिनमें से 16,001 को प्रथम किस्त और 4,750 को दोनों किस्तों की राशि पीएफएमएस के माध्यम से जारी कर दी गई है। जबकि 3944 को प्रथम और 11,251 को द्वितीय किस्त की राशि अब भी लंबित है, जो संबंधित ब्लॉकों से मांग पत्र प्राप्त होने के बाद जारी की जाएगी।
अब तक 19,944 शौचालयों का निर्माण कराकर जियो टैगिंग पूरी की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जैसे ही नए लक्ष्यों की घोषणा हो, पात्र लाभार्थियों को शीघ्रता से धनराशि जारी कर निर्माण कार्य कराया जाए।
अपशिष्ट प्रबंधन में लापरवाही पर कार्रवाई ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजनाओं के तहत कम खर्च के मामले में सरसवां के एडीओ पंचायत का एक दिन का वेतन रोका गया, वहीं चायल, मूरतगंज व कड़ा के अधिकारियों को चेतावनी दी गई। बैठक में प्लास्टिक प्रबंधन यूनिट व गोवर्धन योजना के अंतर्गत बायोगैस प्लांट संचालन पर भी चर्चा हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी रामसिंह यादव, खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
विश्व सहारा- ब्यूरो राकेश दिवाकर व bharattvgramin
9648518828
एक टिप्पणी भेजें