चायल विकास खंड कार्यालय का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

चायल विकास खंड कार्यालय का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

शिकायत निस्तारण, उपस्थिति व स्वच्छता पर दिये कड़े निर्देशकौशाम्बी- जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा मंगलवार को चायल विकास खंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आईजीआरएस सहित अन्य शिकायत पंजिकाओं का अवलोकन किया तथा लंबित शिकायतों के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय के स्टाफ को समय से उपस्थित रहने और रात्रि विश्राम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि शासन की योजनाएं प्रभावी ढंग से संचालित हो सकें। वहीं कार्यालय परिसर की सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए उन्होंने साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था बनाए रखने, भवन की रंगाई-पुताई कराने और सभी पत्रावलियों को व्यवस्थित व सूचीबद्ध रखने के निर्देश भी दिए। व कार्यालय के पीछे निर्माणाधीन खेल मैदान को शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा मनरेगा सेल और ब्लॉक मिशन प्रबंधन इकाई में भी साफ-सफाई एवं फाइलों के सुसंगठित संरक्षण पर बल दिया। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, अवर अभियंता एवं समस्त कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे ‌हैं।

Post a Comment

और नया पुराने