जिलाधिकारी ने चायल तहसील का किया आकस्मिक निरीक्षण, कई कर्मचारी मिले अनुपस्थितकौशांबी- जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने मंगलवार को चायल तहसील का आकस्मिक निरीक्षण कर साफ-सफाई समेत विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए, जिस पर नाराज़गी जताई गई।
भूलेख कार्यालय में कार्यरत रजिस्ट्रार कानूनगो श्री ओम प्रकाश गुप्ता, श्री अजय सिंह, श्रीमती अनामिका सिंह व सुश्री चाँदनी सरोज, नजारत विभाग की श्रीमती मीना और श्रीमती नशरीन, आरसी पटल से सम्बद्ध संग्रह अनुसेवक एवं संग्रह अनुभाग के श्री नरेन्द्र बाबू अनुपस्थित मिले। जानकारी मिली कि नरेन्द्र बाबू आरसी मिलान के लिए मुख्यालय मंझनपुर गए हुए थे।
आशुलिपिक पवन श्रीवास्तव मेडिकल अवकाश पर हैं। तहसीलदार चायल व नायब तहसीलदार सौरभ सिंह हाईकोर्ट विशेष कार्य हेतु गए थे, लेकिन जिलाधिकारी के निरीक्षण की सूचना मिलते ही तुरंत लौट आए। वहीं, नायब तहसीलदार कपिल मिश्रा कार्यालय में उपस्थित थे, जबकि संजय कुमार ग्राम उपरहार में आईजीआरएस सत्यापन कार्य हेतु गए थे।
आपूर्ति विभाग के पूर्ति निरीक्षक राम कुँवर आर्य व उपनिबंधक कार्यालय के उपनिबंधक भी अनुपस्थित मिले। बताया गया कि उपनिबंधक अवकाश पर हैं।
तहसील परिसर में साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक पाई गई। अनुपस्थित कर्मचारियों को तहसीलदार चायल द्वारा स्पष्टीकरण जारी किया गया और भविष्य में समय से कार्यालय में उपस्थित रहने के कड़े निर्देश दिये गये।
एक टिप्पणी भेजें