जिलाधिकारी ने तीन शैक्षणिक संस्थानों का किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी, सुधार के दिए कड़े निर्देश

जिलाधिकारी ने तीन शैक्षणिक संस्थानों का किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी, सुधार के दिए कड़े निर्देश
जनपद कौशांबी- जिलाधिकारी ने विकास खण्ड नेवादा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय दरियापुर, महामाया पॉलिटेक्निक ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कठरा चायल एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चायल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई खामियाँ उजागर हुईं, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
उच्च प्राथमिक विद्यालय दरियापुर में निरीक्षण के समय 50 नामांकित बच्चों के सापेक्ष केवल 30 बच्चे उपस्थित मिले। छात्र उपस्थिति कम पाए जाने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक व स्टाफ को निर्देश दिया कि घर-घर जाकर बच्चों को स्कूल बुलाया जाए और नामांकन बढ़ाने के विशेष प्रयास किए जाएं। विद्यालय में किचेन शेड, शौचालय और बाउंड्रीवाल का निर्माण अधूरा मिला, जिसे शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिए गए।

महामाया पॉलिटेक्निक ऑफ आईटी, कठरा चायल में निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं अव्यवस्थित पाई गईं। कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति भी बेहद कम मिली। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को प्रतिकूल प्रविष्टि देने तथा अन्य जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साफ-सफाई, प्रयोगशालाओं की दशा एवं प्रशासनिक प्रबंधन पर असंतोष जताया गया।

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चायल में निरीक्षण के समय सभी स्टाफ मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने लंच में परोसे गए भोजन की गुणवत्ता की सराहना की। बालिकाओं से संवाद कर उनके लक्ष्य पूछे गए, जिसमें छात्राओं ने टीचर, पुलिस और डॉक्टर बनने की इच्छा जताई। जिलाधिकारी ने छात्राओं का उत्साह बढ़ाया और उनके प्रयासों की प्रशंसा की।

ब्यूरो-राकेश दिवाकर (विश्व सहारा हिंदी दैनिक)
              व bharat tv gramin 
                  9648518828

Post a Comment

और नया पुराने