समर्थन मूल्य से कम पर गेहूं खरीद में लिप्त बिचौलियों पर प्रशासन का शिकंजा, दो ट्रक पकड़े
कौशांबी- गेहूं खरीद के सीजन में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से कम दर पर फंसाने वाले बिचौलियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर मंडी और विपणन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में दो ट्रकों से 500 कुंतल से अधिक गेहूं जब्त किया गया, जिनके पास वैध दस्तावेज नहीं पाए गए।
मंडी सचिव ओसा, मंझनपुर ने झारखंड नंबर की एक ट्रक (JH 028 P 9816) को पकड़ा, जिसमें 517 बोरी गेहूं लदा था, लेकिन किसी प्रकार के वैध कागजात नहीं मिले। इसी प्रकार भरवारी मंडी में महाराष्ट्र नंबर की एक अन्य ट्रक (MH09 EM9834) को पकड़ा गया जिसमें लगभग 250 क्विंटल गेहूं था। दोनों मामलों में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।इस कार्रवाई से बिचौलियों में हड़कंप मचा है।
ग्राम अफजलपुर, कड़ा के किसान श्री भुवन तिवारी जब गेहूं लेकर अजुहा मंडी जा रहे थे, तभी एक स्थानीय व्यापारी अधिकारियों की उपस्थिति देखकर मौके से फरार हो गया। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी श्री रामप्रवेश द्वारा समझाने पर किसान ने अपना गेहूं सरकारी क्रय केंद्र (सिराथू) पर ही बेचा।
इसी क्रम में कुम्हियावां गांव में महिला कृषक श्रीमती पुष्पा देवी के घर के सामने व्यापारी को गेहूं खरीदते देख खाद्य विपणन अधिकारी ने तत्काल हस्तक्षेप किया। महिला को समझाकर सरकारी केंद्र पर गेहूं बेचने के लिए प्रेरित किया गया और वहीं पर विपणन निरीक्षक ने तौल कराकर गेहूं की खरीद सुनिश्चित कराई।
प्रशासन की सख्ती और ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारियों की सक्रियता से अब बिचौलियों और अवैध व्यापारियों में खलबली मच गई है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि किसानों को गुमराह कर निजी लाभ कमाने वाले बिचौलियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो - राकेश दिवाकर (विश्व सहारा हिंदी दैनिक)
व bharat tv gramin
9648518828
एक टिप्पणी भेजें