सत्संग में गूंजी गुरु महिमा की वाणी,भक्तों ने किया आत्मचिंतन, वहीं बड़ी से बड़ी बीमारियों को दूर करने का किया दावा


सत्संग में गूंजी गुरु महिमा की वाणी,भक्तों ने किया आत्मचिंतन
प्रयागराज- जनपद के फतेहपुर घाट गांव के समीप स्थित महुआ की बाग में रविवार को आध्यात्मिक माहौल से सराबोर एक दिव्य सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन श्री गुरु सेत बहादुर जी के परम शिष्य पावन कुमार द्वारा कराया गया, जिसमें दूर-दराज से श्रद्धालु शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत पावन कुमार द्वारा गुरु रूपी भगवान की आरती और वंदना से की गई। इसके पश्चात् भक्ति भावना से ओतप्रोत श्रद्धालुओं ने क्रमवार प्रवचन प्रस्तुत किए। सत्संग के दौरान पावन कुमार ने कहा, “हमारे गुरु श्री सेत बहादुर जी के आशीर्वाद और ज्ञान से हम समाज कल्याण और जनजागरण हेतु ऐसे सत्संगों का आयोजन करते रहते हैं।”
गुरु संत भ्रंम सेवा संस्था के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में अध्यक्ष जापान सिंह, उपाध्यक्ष धर्म नारायण सिंह, सचिव रामानंद पांडेय, कोषाध्यक्ष राज बहादुर, सदस्य पावन कुमार, रागिनी साहू, कुशुम देवी, और शिवपाल सहित अन्य सेवाभावी लोगों का विशेष योगदान रहा।


पावन कुमार ने अपने प्रवचन में गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए कहा, “गुरु बिना ज्ञान संभव नहीं है। गुरु ही अज्ञान रूपी अंधकार को मिटाकर आत्मा को प्रकाशित करते हैं। कबीरदास जी ने कहा है— गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं पाय, बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताय।”

उन्होंने बताया कि गुरु केवल मार्गदर्शक नहीं, बल्कि मोक्ष का द्वार खोलने वाले संरक्षक भी होते हैं। सत्संग के माध्यम से भक्तों ने गुरु वाणी पर मनन किया और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया।

रिपोर्ट- राकेश दिवाकर
      9648518828

Post a Comment

और नया पुराने