मूकबधिर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में झाड़ियों में मिली

मूकबधिर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में झाड़ियों में मिली
जनपद कौशाम्बी के थाना चरवा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक मूकबधिर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित परिवार के अनुसार, यह घटना 19-20 अपैल की रात की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता का परिवार बाहरी जनपद का निवासी है और वर्तमान में क्षेत्र के एक ईंट भट्टे परिवार सहित मजदूरी करते हैं और वही पर झोपड़ी बनाकर रहते हैं जो ईंट ढुलाई के कार्य में करते हैं। पीड़िता की बेटी को रात लगभग 12:30 बजे, पीड़िता (उम्र लगभग 28 वर्ष), जो बोल और सुन नहीं सकती, अपनी झोपड़ी से शौच के लिए बाहर निकली थी। इसी दौरान, स्थानीय गाँव के दो युवकों ने उसे जबरन पकड़कर झाड़ियों की ओर खींच ले गए और उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। वारदात के दौरान पीड़िता के साथ मारपीट भी की गई। पीड़िता के परिजनों जब नींद खुली तो मूकबधिर बेटी को न देख उसकी खोजबीन शुरू की, तो सुबह भोर में वह झाड़ियों में अचेत अवस्था में मिली।
पीड़िता के पिता ने थाना चरवा में तहरीर दी और आरोपियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
अब देखते हैं मूकबधिर युवती को न्याय मिलता है या फिर पुलिस के ढुलमुल रवैया से आरोपी बच निकलते हैं।

एडिटर इन चीफ/राकेश दिवाकर 
            9648518828

Post a Comment

और नया पुराने