वृद्धावस्था पेंशन का सत्यापन शुरू, अपात्रों की होगी छुट्टी, गरीबों को मिलेगा लाभ
उत्तर प्रदेश सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन योजना में पारदर्शिता और पात्रता सुनिश्चित करने के लिए पेंशन धारकों का राज्यव्यापी सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है। 61 लाख लाभार्थियों की सूची का सत्यापन 25 मई तक पूरा किया जाना है।
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने बताया कि डबल इंजन सरकार बुजुर्गों की सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है। सत्यापन में मृतक या अपात्र पाए जाने वाले पेंशनरों को हटाकर, उनकी जगह नए पात्र वृद्धजनों को लाभ मिलेगा।
सत्यापन की निगरानी के लिए 10% क्रॉस वेरिफिकेशन की व्यवस्था की गई है। यदि कोई अधिकारी जीवित व्यक्ति को मृत दर्शाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पात्रता 60 वर्ष या अधिक आयु, बीपीएल श्रेणी में आने वाले लोगों को जो इस योजना के अंतर्गत आते हैं। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लिए आय सीमा क्रमशः ₹46,080 व ₹56,460 निर्धारित है।
योजना में आधार व मोबाइल लिंक, डीबीटी भुगतान, और एकीकृत पोर्टल के माध्यम से पारदर्शिता लाई जा रही है।
जीरो पावर्टी अभियान के तहत नई शुरुआत
हर गांव के 25 निर्धनतम परिवारों के पात्र वृद्धजनों को भी योजना से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन नए लाभार्थियों को जून 2025 से पेंशन मिलना शुरू होगी।
रिपोर्ट- राकेश दिवाकर/विपिन दिवाकर
9648518828
एक टिप्पणी भेजें