नेवादा ब्लॉक में निर्माण श्रमिकों के लिए विशेष कैंप का हुआ आयोजन

नेवादा ब्लॉक में निर्माण श्रमिकों के लिए विशेष कैंप का हुआ आयोजन
जनपद कौशांबी के नेवादा में निर्माण श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन, नवीनीकरण एवं पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के विभिन्न योजनाओं में आवेदन आदि के संबंध में कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 15 श्रमिकों ने अ तयपना पंजीकरण कराया, 75 श्रमिकों ने नवीनीकरण तथा 82 श्रमिकों का मोबाइल नंबर जोड़ा गया 20 श्रमिकों का आधार अपडेशन के लिए प्रार्थना पत्र प्राप्त किया गया एवं 65 लोगों का परिवार विवरण जोड़ा गया। साथ ही विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, ई श्रम, प्रधानमंत्री श्रम योगी मंधन पेंशन योजना व्यापारी मंधन पेंशन योजना एवं श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं कीकी जानकारी प्रदान की गई।कैंप का मार्गदर्शन कर रहे श्रम विभाग के प्रधान सहायक धर्मेन्द्र सिंह ने श्रम विभाग द्वारा चल रही योजनाएं जैसे कि कन्या विवाह योजना अनुदान 55000 ,मातृत्व एवं शिशु हितलाभ 26000 से 52000 रुपये का अनुदान, अटल आवासीय विद्यालय योजना , कामगार मृत्यु एवं अंत्येष्टि योजना आदि के बारे मे जानकारी दी।

विश्व सहारा (ब्यूरो रिपोर्ट राकेश दिवाकर) 
            व bhatattvgramin
                9648518828

Post a Comment

और नया पुराने