सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं पर चिंता, अपर जिला अधिकारी ने दिए कड़े निर्देश, दुर्घटनाओं में कमी लाने पर जोर दिया

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं पर चिंता, अपर जिला अधिकारी ने दिए कड़े निर्देश, दुर्घटनाओं में कमी लाने पर जोर दिया 
कौशांबी- अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार द्वारा उदयन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने थाना सैनी क्षेत्र में भोला चौराहा पर सड़क दुर्घनाओं में हो रहीं मृत्युओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता, एन0एच0आई0 को एक्सीडेन्ट न हो इसके लिए कार्य योजना तैयार कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया कि बिना फिटनेस का कोई भी प्राइवेट डग्गामार वाहन सड़क पर न चलने पाये। उन्होंने कहा कि बिना फिटनेस के स्कूली वाहन कदापि संचालित न होने पायें, नहीं तो कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेंगी। उन्होंने ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी अझुवा को एन0एच0आई0 के बगल में स्थान चिन्हित कर टैक्सी स्टैण्ड बनवाये जाने के दिए निर्देश। उन्होंने ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित करते हुए कहा कि जो गाडियों में रिफलेक्टर नहीं लगा है उस पर कडी कार्यवाही करें। उन्होंने ट्राफिक सी0ओ0 को निर्देर्शत करते हुए कहा कि एक अभियान चलाकर बिना हेलमेट,बिना सीट बेल्ट लगाये हुए पाये जाने पर गाडियों पर कार्यवाही करें।अपर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी चिन्हित ब्लैक स्पॉटों के पास में जो भी सीएचसी एवं पीएचसी हों, वो हमेशा एलर्ट मोड पर रहें एवं सभी ब्लैक स्पॉटों पर एम्बुलेन्स हमेशा मौजूद रहें। उन्होंने जनपद में सभी ऑटो, टैक्सी, रोडवेज, ट्रक एवं स्कूली वाहनों आदि के ड्राइवरों का फेजवाइज कैम्प लगाकर ऑखों का चेक-अप कराने के निर्देश दियें, जिससे दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकें। इस मौके पर ए0आर0टी0ओ0 श्री तारकेश्वर मल्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी एवं अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0 श्री हरवंश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

विश्व सहारा (ब्यूरो रिपोर्ट राकेश दिवाकर)
               व bhatat tv gramin
                      9648528828 

Post a Comment

और नया पुराने