दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या, पति और सास पर पीट-पीटकर मार डालने का आरोप
एक साल पहले की थी शादी, बेटी की मौत से मायके में मचा कोहराम
जनपद कौशांबी- चरवा थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक विवाहिता को दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके पति और सास ने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। आपको बता दे चरवा थाना क्षेत्र के बलीपुर टाटा निवासी गया प्रसाद धोबी ने अपनी बेटी श्वेता देवी की उम्र लगभग 20 वर्ष की शादी लगभग 1 वर्ष पहले 1 मार्च 2024 को विनोद कुमार पुत्र रामविलास, निवासी पिपरी, थाना चरवा के साथ हिंदू रीति-रिवाज की थी । पीड़ित पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष की ओर से 50,000 रुपये दहेज की मांग की जा रही थी। मायके से रकम न मिलने पर बेटी श्वेता को लगातार प्रताड़ित और मारा पीटा जाने लगा। 21 अप्रैल को स्थिति और बिगड़ गई जब पति विनोद और सास कमला देवी ने उसे बुरी तरह मारा पीटा। तो पीड़िता ने किसी तरह अपने पिता को फोन कर आप बीती बताई, लेकिन बातचीत के दौरान ही उसका मोबाइल छीन लिया गया। पिता जब बेटी की ससुराल पहुंचे तो बेटी की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी है। मृतका के मायके में मातम पसरा है। और रो-रो कर उनका बुरा हाल है।
विश्व सहारा (ब्यूरो रिपोर्ट राकेश दिवाकर)
9648518828
एक टिप्पणी भेजें