जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, समय से गुणवत्ता पूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश
कौशांबी - जिलाधिकारी ने बुधवार को मंझनपुर क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने 50 टीपीडी के म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, अग्निशमन केंद्र के आवासीय/अनावासीय भवन, और राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में नर्सिंग कॉलेज व हॉस्टल के कार्यों की प्रगति जानी।जिलाधिकारी ने सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। नर्सिंग कॉलेज के कार्य में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए मैनपॉवर बढ़ाकर अगस्त तक कार्य पूर्ण करने को कहा। सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट की गुणवत्ता जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने चेतावनी दी कि कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी।
ब्यूरो राकेश दिवाकर (विश्व सहारा हिंदी दैनिक)
9648518828
एक टिप्पणी भेजें