प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर बुज़ुर्ग महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर बुज़ुर्ग महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार 
कौशांबी पुलिस में 3 दिन में किया सनसनीखेज हत्या का खुलासा

जनपद कौशांबी- थाना सरांय अकिल क्षेत्र के ग्राम बरई में हुई एक बुज़ुर्ग महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने मात्र तीन दिन में सुलझा लिया है। इस सनसनीखेज वारदात के पीछे जो कहानी सामने आई, उसने सभी को चौंका दिया। आरोपी ने महिला के साथ जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश की थी और असफल होने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
घटना की सूचना दिनांक 25 मई 2025 को थाना सरांय अकिल पुलिस को गांव के लोगों द्वारा बताया कि सवरी देवी (उम्र लगभग 65 वर्ष), पत्नी स्व. कृष्ण कुमार पटेल, निवासी ग्राम बरई का शव उनके घर में पड़ा है और घर से बदबू आ रही है। ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची, और उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया गया। शव की स्थिति देखकर यह अंदाज़ा लगाया गया कि बुजुर्ग महिला की मृत्यु 2 से 3 दिन पूर्व ही हो चुकी थी। महिला के कपड़े अस्त-व्यस्त थे और शव सड़े-गले अवस्था में था।
पुलिस अधीक्षक कौशांबी राजेश कुमार ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना की गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द हत्याकांड के अनावरण और अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीमों का गठन किया। पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस, तकनीकी इनपुट्स और खुफिया तंत्र की मदद से मामले की तह तक पहुंचना शुरू किया।
और तीन दिन की अथक जांच के बाद पुलिस को सफलता तब मिली जब मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक 27 मई को आरोपी दिनेश कुमार सेन पुत्र सरजू प्रसाद सेन, निवासी ग्राम बरई को बसुहार मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में कबूला जुर्म, रिश्तों के भ्रम में की हत्या

पुलिस पूछताछ में आरोपी दिनेश कुमार ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह सवरी देवी के पास अक्सर जाया करता था। चूंकि सवरी देवी निःसंतान थीं और अकेले रहती थीं, इसलिए आरोपी उनकी मदद के बहाने उनके करीब आता-जाता था। धीरे-धीरे दोनों में घनिष्ठता बढ़ी और आरोपी ने महिला के साथ शारीरिक संबंध स्थापित करने की इच्छा जताई। 23 मई की रात को आरोपी महिला के घर गया, जहां दोनों के बीच बातचीत हुई। जब उसने संबंध बनाने की बात कही, तो महिला ने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि वह बीमार हैं। इस पर आरोपी को गुस्सा आ गया और उसने पहले महिला से जबरदस्ती की कोशिश की। जब महिला ने विरोध किया और चिल्लाने लगी, तो आरोपी ने उनका गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह महिला का मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गया और मोबाइल को नाले में फेंक दिया।

आरोपी की निशानदेही पर महिला का मोबाइल नाले से बरामद कर लिया गया है, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। वही विधिक कार्यवाही के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। 

पुलिस की तत्परता सराहनीय

इस हत्याकांड के खुलासे में कौशांबी पुलिस की तत्परता और पेशेवराना कार्यप्रणाली की सराहना की जा रही है। तीन दिन के भीतर जघन्य हत्याकांड का सफल अनावरण कर पुलिस ने न सिर्फ पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया बल्कि आम जनमानस में सुरक्षा का भाव भी सुदृढ़ किया है।

ब्यूरो- राकेश दिवाकर/विपिन दिवाकर (विश्व सहारा हिंदी दैनिक) 9648518828

Post a Comment

और नया पुराने