नई नवेली दुल्हन की खुशियां मातम में बदलीं, पत्नी की दवा लेने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो गंभीर रूप से घायल
जनपद कौशांबी- पिपरी थाना के लोधौर चौकी क्षेत्र के सेवढा,नसीरपुर गांव के पास मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई, जो अपनी पत्नी के लिए दवा लेने जा रहा था। महज एक महीने पहले 21 अप्रैल को उसका विवाह पीपल गांव में हुआ था। लेकिन शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। हादसे में दो अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पत्नी की तबीयत बिगड़ने पर, सेवढा दवा लेने जा रहा था नंदुल
शेरगढ़ गांव निवासी नंदुल सरोज पुत्र बृजलाल (24 वर्ष) की शादी 21 अप्रैल को हुई थी। मंगलवार को उसकी पत्नी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिस पर वह बाइक से सेवढा बाजार दवा लेने जा रहा था। करीब शाम 5 बजे जब वह नेवादा-असरावलम मार्ग पर नसीरपुर से आगे पहुंचा तो सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही गई जान
वहीं दूसरी बाइक पर सवार एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के डाही नुमाया गांव निवासी राजा पुत्र दिलीप और उसका साथी करेहदा निवासी शाकिब सवार थे। जो वे तेज रफ्तार में विपरीत दिशा से आ रहे थे। अचानक नियंत्रण बिगड़ने से उनकी बाइक सीधे नंदुल की बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि नंदुल को सिर में गम्भीर चोट आई और उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं राजा और शाकिब दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोग पहुंचे मदद को
हादसे की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर लोधौर चौकी पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को चायल सीएचसी भेजवाया गया। जहां दोनों युवकों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल मंझनपुर रेफर कर दिया गया।
युवक क मौत से परिजनों में मचा कोहराम, पत्नी बेसुध
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर रोते-बिलखते पहुंचें । वहीं पत्नी का हाल बेहाल है और बार-बार बेहोश हो जा रही है। गांव में भी शोक की लहर फैल गई है। जिसकी असमय मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है।
पुलिस ने शव को कब्जे म लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
यह हादसा न केवल एक परिवार की खुशियों को निगल गया, बल्कि एक नई दुल्हन का सुहाग भी छीन ले गया।
ब्यूरो राकेश दिवाकर (विश्व सहारा हिंदी दैनिक) व
editor bharat tv gramin 9648518828
एक टिप्पणी भेजें