तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से ऑटो चालक की दर्दनाक मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रोड जाम
कौशाम्बी- जनपद के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में कोइलहा के मधुवाचस्पति कॉलेज के पास जी.टी. रोड पर एक तेज रफ्तार वाहन ने ऑटो चालक को इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान भैरोपुर डोलची निवासी सुकशरण पाल उर्फ मानसिंह (पुत्र स्व. जयलाल पाल) के रूप में हुई है।
मृतक के भाई रामसिंह उर्फ शिवशरण पाल ने थाने में दी तहरीर, तहरीर में बताया कि मंगलवार को उनके गांव के ही सुनील कुमार सोनकर अपने रिश्तेदार दीपचंद सोनकर की पत्नी के मिट्टी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनके भाई सुकशरण पाल को लेकर गए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी लोग लौट रहे थे। इसी दौरान सुकशरण पाल जी.टी. रोड किनारे खड़ा था, तभी काजीपुर की दिशा से आ रहे एक आरटिंगा वाहन (UP70 FN 2489) के लापरवाह चालक ने तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए उसे जोरदार टक्कर मार दी।
चश्मदीदों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि सुकशरण पाल दूर जा गिरा और उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। टक्कर के बाद ऑटो चालक वहीं सड़क पर पड़ा रह गया और कुछ ही पलों में उसने दम तोड़ दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस और मृतक के परिजनों को दी।
हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी, बच्चे और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी घटनास्थल पर जुट गए और आक्रोश में आकर जी.टी. रोड पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम
घटना की जानकारी मिलते ही संदीपन घाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। और ग्रामीणों द्वारा लगाए गए रोड़ पर जाम को पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को शांत कराया और जाम हटवाया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। मृतक के भाई रामसिंह की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी वाहन चालक को गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया है।
गांव में मातम, प्रशासन से मदद की गुहार
इस हादसे के बाद पूरे भैरोपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई सुकशरण पाल की असमय मौत से स्तब्ध है। परिजनों ने प्रशासन से मुआवजा और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मृतक अपने पीछे पत्नी, दो छोटे बच्चे और बूढ़ी मां को छोड़ गया है, जो अब बेसहारा हो गए हैं।
ब्यूरो- राकेश दिवाकर/विपिन दिवाकर (विश्व सहारा हिंदी दैनिक) व editor bharat tv gramin 9648518828
एक टिप्पणी भेजें