रिश्वत के बदले कानून का सौदा! सिराथू तहसील में कानूनगो रंगे हाथों गिरफ्तार, एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई से तहसील में मचा हड़कंप

रिश्वत के बदले कानून का सौदा! सिराथू तहसील में कानूनगो रंगे हाथों गिरफ्तार, एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई से तहसील में मचा हड़कंप
कौशाम्बी जनपद के प्रशासनिक तंत्र पर उस समय सवाल उठ खड़े हुए जब सिराथू तहसील में तैनात एक कानूनगो को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई न केवल तहसील परिसर में सनसनी फैला गई, बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम को भी नई ताकत दे गई है।

जानकारी के अनुसार, सैनी थाना क्षेत्र के सिराथू तहसील में तैनात एक कानूनगो लंबे समय से किसानों और आम नागरिकों से भूमि संबंधी मामलों में अवैध वसूली कर रहा था। जिससे स्थानीय लोग त्रस्त थे। आपको बता दें शिकायतकर्ता शारदा प्रसाद ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की थी।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि पहले कानूनगों ने मांगे थे 40 हजार, मोलभाव में 25 हजार पर सौदा तय हो गया।

शिकायत के मुताबिक, आरोपी कानूनगो ने पहले कच्ची नाप के बदले 20 हजार रुपये ले लिए थे। इसके बाद जब पक्की नाप का समय आया तो उसने 40 हजार रुपये की अतिरिक्त मांग की। शिकायतकर्ता द्वारा मोलभाव किए जाने पर रिश्वत की रकम घटाकर 25 हजार रुपये तय कर दी गई। शारदा प्रसाद ने इसकी सूचना एंटी करप्शन विभाग को दी, जिसके बाद कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की गई।

एंटी करप्शन टीम ने रचा जाल, रंगे हाथों हुई गिरफ्तारी

सोमवार को जैसे ही आरोपी कानूनगो ने शिकायतकर्ता से तयशुदा 25 हजार रुपये लिए, पहले से मौके पर मौजूद एंटी करप्शन टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम की इस त्वरित कार्रवाई से पूरे तहसील कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया।

इस कार्रवाई की खबर फैलते ही सिराथू तहसील के तमाम कर्मचारी सकते में आ गए। कई अधिकारी और कर्मचारी अपनी फाइलों को व्यवस्थित करने में लग गए, वहीं कुछ ने चुप्पी साध ली। अफसरों की मानें तो यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त संदेश है कि अब किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

हिरासत में लेकर पूछताछ जारी, कानूनी कार्रवाई प्रगति पर

फिलहाल आरोपी कानूनगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली है और आवश्यक कानूनी धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, आरोपी के खिलाफ निलंबन और विभागीय जांच की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जा सकती है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासन का बड़ा संदेश

यह मामला जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही सरकारी मुहिम को मजबूती देने वाला साबित हो सकता है। आमतौर पर भूमि माप, दाखिल-खारिज, सीमांकन जैसे मामलों में रिश्वतखोरी की शिकायतें सामने आती रही हैं, लेकिन इस बार एंटी करप्शन टीम की सक्रियता ने साबित कर दिया कि भ्रष्टाचार करने वालों के लिए अब कौशांबी में जगह नहीं बची है।

जनता को मिली राहत, आम नागरिकों में जागरूकता का संचार

इस कार्रवाई से आम जनता को न केवल राहत की उम्मीद बंधी है, बल्कि प्रशासन के प्रति विश्वास भी बढ़ा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि ऐसी सख्त कार्रवाइयां लगातार होती रहीं, तो जल्द ही तहसीलों और ब्लॉकों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सकती है।

ब्यूरो- राकेश दिवाकर (विश्व सहारा हिंदी दैनिक) व editor bharat tv gramin 9648518828

Post a Comment

और नया पुराने