मिलावटखोरी पर डीएम का कड़ा रुख, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को दिए छापेमारी तेज करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
कौशांबी- जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए मिलावटखोरी के मामलों पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद में मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां से भी सैम्पल लिया जाए, उसकी जांच शीघ्रता से प्रयोगशाला में कराई जाए और रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर नियमानुसार कठोरतम कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि नियमित छापेमारी और निरीक्षण की कार्रवाई जारी रखी जाए ताकि मिलावटखोरी पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मिलावटी सामग्री की बिक्री की सूचना सामने आती है और विभागीय स्तर पर लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मेडिकल स्टोर्स के निरीक्षण और आबकारी दुकानों के लाइसेंस से जुड़ी प्रक्रियाओं को भी सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान बैठक में सहायक आयुक्त खाद्य श्रीमती ममता चौधरी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शहाबउद्दीन सिद्दीकी, डॉ. भरत मिश्रा, नितिन कुमार और औषधि निरीक्षक सुनील रावत उपस्थित रहे।
ब्यूरो राकेश दिवाकर (विश्व सहारा)/विपिन दिवाकर
9648518828
एक टिप्पणी भेजें