एसपी राजेश कुमार ने संभाला कार्यभार, पहले दिन पत्रकारों से की शिष्टाचार भेंट
कौशांबी - नवांगतुक पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अपने पहले दिन की शुरुआत जनपद के पत्रकारों से शिष्टाचार भेंट कर की। यह परिचयात्मक बैठक पुलिस कार्यालय परिसर स्थित दुर्गा भाभी सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभागार में आए सभी पत्रकारों से बारी-बारी से सबका परिचय जाना।और संवाद करते हुए स्पष्ट किया कि जनपद में जनता केंद्रित, संवेदनशील और उत्तरदायी पुलिसिंग को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि थानों पर आने वाले फरियादियों के साथ शालीन व्यवहार सुनिश्चित करते हुए उन्हें यथासंभव त्वरित व उचित कानूनी सहायता दी जाएगी।
अपराध और अपराधियों के प्रति 'जीरो टॉलरेंस' की नीति पर सख्ती से अमल करने की बात दोहराते हुए एसपी ने गोकशी पर पूरी तरह से प्रतिबंध की बात कही। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यदि किसी व्यक्ति को गोकशी में संलिप्त पाया गया तो उसके परिवार की भूमिका की भी जांच की जाएगी और दोष सिद्ध होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसपी श्री कुमार ने मीडिया के माध्यम से आमजन को यह भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन जनहित में सजग, निष्पक्ष और सक्रिय भूमिका निभाएगा। किसी भी निर्दोष व्यक्ति के विरुद्ध बिना ठोस आधार के कोई निरोधात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी।
पत्रकारों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंधों की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस और मीडिया के बीच आपसी समन्वय व सहयोग समाज हित में आवश्यक है।
ब्यूरो राकेश दिवाकर (विश्व सहारा हिंदी दैनिक)
व editor bharat tv gramin
9648518828
एक टिप्पणी भेजें