घर के बाहर खड़ी अपाचे बाइक चोर उठा ले गए, पुलिस से शिकायत, क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में असुरक्षा का माहौल
प्रयागराज- एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के अकबरपुर मिर्जापुर गांव निवासी प्रिंस कुमार की घर के बाहर खड़ी अपाचे बाइक को बीती रात अज्ञात चोर उठा ले गए। पीड़ित के अनुसार, घटना रात करीब दो बजे की है, जब बाइक घर के सामने खड़ी थी। सुबह बाइक न दिखने पर खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर प्रिंस ने एयरपोर्ट थाने में तहरीर दी। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी भगवतपुर ब्लॉक में चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, भगवतपुर ब्लॉक के सीसीटीवी में कैद चोर को लगभग 6 माह बीत जाने के बाद भी नहीं ढूंढ पाई पुलिस
जिनका अब तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। इन वारदातों में एक सीसीटीवी फुटेज में चोर की तस्वीर साफ दिखाई दी थी, फिर भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। सिर्फ बाइक चोरी ही नहीं, बल्कि कुछ दिन पहले सराय अकिल से प्रयागराज की ओर जा रहे एक युवक से मोबाइल लूट की घटना भी सामने आई थी। बाइक सवार बदमाशों ने रेलवे पुल के पास युवक से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। लगातार हो रही इन घटनाओं से क्षेत्रीय जनता में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर नाराजगी है। सवाल यह उठ रहा है कि आखिर अपराधियों के मन से पुलिस का डर क्यों खत्म होता जा रहा है?
ब्यूरो राकेश दिवाकर (विश्व सहारा हिंदी दैनिक)
व editor bharat tv gramin 9648518828
एक टिप्पणी भेजें