जनपद के सर्वांगीण विकास को लेकर ‘दिशा’ बैठक सम्पन्न — सांसद पुष्पेन्द्र सरोज ने दिये अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश
कौशाम्बी- उदयन सभागार में मा. सांसद पुष्पेन्द्र सरोज की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद के विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई और विकास कार्यों को गति देने के निर्देश दिए गए। सांसद ने स्पष्ट किया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, विद्युत एवं सड़कों से जुड़ी समस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता पर किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सांसद ने विद्यालयों के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तारों को तुरंत हटवाने, ट्रांसफार्मरों को समय पर बदलने और ग्राम क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत टूटी सड़कों की मरम्मत की रिपोर्ट भी मांगी और कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने को कहा। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजनाओं, पेंशन योजनाओं और सामूहिक विवाह कार्यक्रम की प्रगति पर भी विस्तृत चर्चा हुई। सांसद ने कहा कि सभी योजनाओं में पारदर्शिता और तत्परता सुनिश्चित की जाए। सिराथू के ट्रॉमा सेंटर की सुविधाएं बढ़ाने और वहां से हाईवे तक पहुंच के लिए कट निर्माण की बात भी प्रमुख रूप से उठाई गई। विद्युत आपूर्ति बाधित होने की शिकायत पर संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना सोनकर, सिराथू विधायक डॉ. पल्लवी पटेल, जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी, मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे। सांसद ने सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर जनपद के समग्र विकास हेतु कार्य करने की अपील की।
ब्यूरो- राकेश दिवाकर (विश्व सहारा हिंदी दैनिक) व
editor in chief - bharat tv gramin
9648518828
एक टिप्पणी भेजें