मुख्यमंत्री कृषक दुर्गघटना कल्याण योजना के तहत कौशाम्बी के 130 किसानों को मिला पाँच-पाँच लाख रुपये की राहत राशि
जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण, लाभार्थियों के चेहरे खिले
प्रदेश सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत
कौशाम्बी जनपद में मुख्यमंत्री कृषक दुर्गघटना कल्याण योजना के लाभार्थियों को राहत राशि का वितरण किया गया। जनपद की तीनों तहसीलों से चयनित कुल 130 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री की ओर से पाँच-पाँच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई, जिससे जनपद में हर्ष और उत्साह का माहौल रहा।
इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम अयोजित अम्बेडकर नगर में हुआ, जहाँ स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योजना के चयनित लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से सहायता राशि के चेक प्रदान किए। यह कार्यक्रम लाइव प्रसारण के माध्यम से जनपद कौशाम्बी के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित उदयन सभागार में भी दिखाया गया, जहाँ बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि और लाभार्थी मौजूद रहे।
तहसील मंझनपुर क्षेत्र से चयनित 28 लाभार्थियों को जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती कल्पना सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य और पूर्व विधायक लाल बहादुर दिवाकर की गरिमामयी उपस्थिति में पाँच-पाँच लाख रुपये के चेक वितरित किए गए।
इस मौके पर जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने योजना के उद्देश्य, पात्रता और प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि "यह योजना किसानों के लिए जीवन सुरक्षा का एक सशक्त माध्यम बन रही है। प्रदेश सरकार की मंशा है कि किसी भी आपात स्थिति में किसान परिवार को आर्थिक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।"
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन लाभार्थियों को अभी तक भुगतान नहीं मिला है, उन्हें जल्द से जल्द सहायता राशि प्रदान की जाए। जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत कौशाम्बी जनपद की तीनों तहसीलों मंझनपुर,चायल और सिराथू से कुल 130 किसानों के परिवारों को योजना के तहत पाँच-पाँच लाख रुपये की धनराशि प्रदान की गई। यह सहायता उन किसानों को दी जाती है, जिनकी किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या वे विकलांगता का शिकार हो जाते हैं।
किसानों ने जताया आभार
धनराशि प्राप्त करने वाले कई लाभार्थी एवं उनके परिजन कार्यक्रम स्थल पर भावुक नजर आए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिलाधिकारी कौशाम्बी का आभार जताया और कहा कि इस सहायता से उन्हें बहुत बड़ी राहत मिली है। कई लाभार्थियों ने कहा कि यह मदद उनके जीवन में नई उम्मीद की किरण लेकर आई है।
अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम
इस महत्वपूर्ण अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी अधिकारी भूलेख अजेन्द्र सिंह, विभिन्न विभागों के अधिकारी, तहसील स्तरीय कर्मचारी और गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया गया और लाभार्थियों को योजना की आगामी प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई।
सकारात्मक संदेश और प्रेरणा
यह आयोजन प्रदेश सरकार की किसान हितैषी सोच को दर्शाता है, जिसमें जीवन की आपदाओं के समय भी किसानों के परिवारों को अकेला नहीं छोड़ा जा रहा। इस योजना के माध्यम से हजारों किसान परिवारों को नया जीवन मिला है।
ब्यूरो रिपोर्ट- राकेश दिवाकर/ विपिन दिवाकर
9648518828
एक टिप्पणी भेजें