उद्यमियों की राह होगी और आसान—जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक में उठाए गए महत्वपूर्ण कदम, सीडीओ ने दिए निर्देश
कौशाम्बी जिले में उद्यमिता को प्रोत्साहन देने, रोजगार सृजन को गति देने और विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक जनपद के उदयन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री विनोद राम त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें जिले के प्रमुख विभागीय अधिकारी एवं व्यवसायिक प्रतिनिधि शामिल हुए।
मुख्य विकास अधिकारी श्री त्रिपाठी ने बैठक के दौरान स्पष्ट किया कि जनपद में औद्योगिक विकास और उद्यमियों की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त सभी प्रकरणों का शीघ्र और प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। बैठक में यह जानकारी दी गई कि बीते एक माह में पोर्टल पर कुल 284 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 138 आवेदन अब भी लंबित हैं। इनमें कृषि विभाग के 5, श्रम विभाग के 2, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का 1 और आबकारी विभाग का 1 प्रकरण शामिल है।
सीडीओ ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप योजनाएं धरातल पर उतरें, इसके लिए विभागीय समन्वय आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, पीएम सूर्यघर योजना और ODOP योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को कहा कि वे निवेशकों और उद्यमियों के साथ बैठक कर जमीनी स्तर पर आ रही समस्याओं की रिपोर्ट तैयार करें।
बैठक में बैंक स्तर पर लंबित ऋण आवेदनों की स्थिति भी एक अहम मुद्दा रही। सीडीओ ने बैंक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि लाभार्थियों से संवाद किए बिना किसी भी आवेदन को निरस्त न किया जाए। उन्होंने कहा कि बैंकों को लाभार्थियों के साथ समन्वय बनाकर ऋण आवंटन की प्रक्रिया को तेज करना होगा, ताकि अधिक से अधिक लोग स्वरोजगार की ओर अग्रसर हो सकें और जिले में रोजगार के नए अवसर सृजित हों।
सीडीओ श्री त्रिपाठी ने यह भी कहा कि एनओसी प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया जाए, ताकि किसी भी व्यापारी या निवेशक को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करें और योजनाओं की प्रगति की वास्तविक स्थिति जानकर उसका समाधान मौके पर ही करें।
बैठक में वाणिज्य कर अधिकारी श्री राजेश मौर्य, प्रभागीय वनाधिकारी श्री रामसिंह यादव, उपायुक्त उद्योग, अपर जिलाधिकारी श्रीमती शालिनी प्रभाकर सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। स्थानीय व्यापारी वर्ग से रमेश अग्रहरी, अरविन्द केसरवानी, नीरज बनारसी, प्रवेश केसरवानी, गौरव, सुधीर, वीरेन्द्र केसरी और शिवम केसरी आदि व्यापारी प्रतिनिधि भी बैठक में सम्मिलित हुए और अपने विचार साझा किए।
व्यापारियों ने एनओसी, भूमि आवंटन, ऋण स्वीकृति और योजनाओं की जानकारी जैसी समस्याओं को प्रमुखता से रखा, जिस पर सीडीओ ने भरोसा दिलाया कि समस्त समस्याओं का समाधान समयबद्ध ढंग से किया जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि योजनाओं के प्रचार-प्रसार की गति को भी तेज करें, जिससे हर पात्र व्यक्ति इनका लाभ ले सके।
यह बैठक न केवल योजनाओं की समीक्षा के लिए बल्कि जनपद में औद्योगिक माहौल को और अधिक मजबूत करने के लिए एक ठोस पहल रही। इससे यह भी स्पष्ट हुआ कि जिला प्रशासन उद्यमियों के साथ है और उनकी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा।
रिपोर्ट- राकेश दिवाकर
9648518828
एक टिप्पणी भेजें