मोहर्रम को लेकर प्रशासन सतर्क, सैयद सरावां में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पैदल गश्त कर लिया तैयारियों का जायजा
कौशांबी। जनपद में आगामी मोहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी राजेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक कौशांबी ने बुधवार को चायल तहसील अंतर्गत सैयद सरावां गांव में पैदल गश्त कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जुलूस के निर्धारित मार्गों का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से सीधा संवाद भी किया।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सबसे पहले उन स्थलों का निरीक्षण किया जहाँ पर मोहर्रम के अवसर पर ताजिया रखे जाने हैं। इसके बाद दोनों अधिकारी ताजिया जुलूस के पारंपरिक मार्ग पर पैदल चले और रास्ते में पड़ने वाले प्रमुख चौराहों, संकरे मार्गों और संवेदनशील बिंदुओं की भौतिक स्थिति का गहन अध्ययन किया। निरीक्षण के दौरान रास्तों की साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था, बैरिकेडिंग और भीड़ नियंत्रण के संभावित उपायों पर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।
पैदल गश्त के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय धर्मगुरुओं, ताजियादारों और समाज के गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक कर संवाद भी किया। इस बैठक में उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि त्योहार को आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएं और किसी भी प्रकार की अफवाह अथवा अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की जिम्मेदारी है कि हर नागरिक सुरक्षित महसूस करे और त्यौहार में श्रद्धा और आस्था के साथ सहभागिता कर सके।
डीएम बोले – “हर वर्ग की आस्था का सम्मान, प्रशासन कर रहा कड़ी निगरानी”
जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि मोहर्रम एक पवित्र अवसर है और यह जनपद की गंगा-जमुनी तहजीब की पहचान है। “हमारी कोशिश है कि सभी समुदाय के लोग इस त्योहार को शांतिपूर्वक और सुरक्षित वातावरण में मनाएं। प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है और हर छोटी-बड़ी जानकारी पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी,” उन्होंने कहा।
एसपी ने दिया सुरक्षा का भरोसा
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि संवेदनशील इलाकों की पहचान कर ली गई है और वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम को चौबीसों घंटे अलर्ट रखा गया है।
उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर प्रशासन की कड़ी निगरानी है। यदि कोई व्यक्ति आपत्तिजनक पोस्ट या भड़काऊ सामग्री प्रसारित करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
स्थानीय लोगों ने जताया प्रशासन पर भरोसा
इस मौके पर मौजूद सैयद सरावां ग्राम सभा के ताजियादारों और स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन की तैयारियों और संवादात्मक रुख की सराहना की। उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार भी मोहर्रम पर्व पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्वक सम्पन्न होगा।
निरीक्षण एवं बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी चायल श्री आकाश सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह, स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी, नगर पंचायत प्रतिनिधि, साफ-सफाई कर्मी, विद्युत विभाग के अभियंता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर प्रसारित किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी को बिना पुष्टि किए न फैलाएं। किसी भी समस्या की स्थिति में तत्काल स्थानीय प्रशासन या पुलिस को सूचित करें। प्रशासन सभी के सहयोग से मोहर्रम को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रशासन की यह मुहिम न केवल सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम है, बल्कि यह समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने की समावेशी सोच को भी दर्शाता है।
रिपोर्ट - विपिन दिवाकर
9648518828
एक टिप्पणी भेजें