तहसील चायल में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, डीएम-एसपी ने सुनी जनशिकायतें, बांटे आयुष्मान कार्ड व मृदा स्वास्थ्य कार्ड

तहसील चायल में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, डीएम-एसपी ने सुनी जनशिकायतें, बांटे आयुष्मान कार्ड व मृदा स्वास्थ्य कार्ड
जनपद कौशाम्बी तहसील चायल में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने जनशिकायतें सुनते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध ढंग से किया जाए।

जिलाधिकारी ने राजस्व से संबंधित शिकायतों पर राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने आईजीआरएस व तहसील दिवस पर प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेने, लंबित न रखने और प्रत्येक मामले में पात्रता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आए प्रार्थना-पत्रों पर पात्र व्यक्तियों से ऑनलाइन आवेदन कराकर लाभ प्रदान करने के निर्देश भी दिए। तहसील दिवस में ग्राम मलाक मोईनउद्दीनपुर निवासी राधिका यादव के विद्यालय में प्रवेश को लेकर जिलाधिकारी ने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय कोईलहा के प्रधानाचार्य से दूरभाष पर वार्ता कर छात्रा के प्रवेश की कार्यवाही कराने के निर्देश दिए।

तो वहीं ग्राम सभा खोपा निवासी वीरेंद्र कुमार द्वारा रास्ते पर कब्जे की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने का आदेश दिया।

तहसील चायल में कुल 59 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 2 का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील मंझनपुर में 35 शिकायतों में से 4 और तहसील सिराथू में 48 में से 4 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया।

आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को मिले कार्ड
समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आयुष्मान भारत योजना के पात्र लाभार्थियों गुलाब, राम कुंजल, शिवकुमारी, अशोक कुमार, दक्खिनी हरज्ञान सिंह, सर्वेश कुमार, बनवारी लाल, गया प्रसाद एवं ऋषि कुमार पाण्डेय को आयुष्मान कार्ड वितरित किए।

जिला समन्वयक डॉ. ओम त्रिपाठी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैंप में 25 फरियादियों की स्क्रीनिंग की गई, जिनमें से 10 पात्र पाए गए और उनका कार्ड मौके पर ही बनाकर वितरित किया गया।

किसानों को मिला मृदा स्वास्थ्य कार्ड और बीज मिनीकिट
जिलाधिकारी ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड तथा तिल व मोटे अनाज का मिनीकिट वितरित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड के महत्व की जानकारी देते हुए बताया कि इससे रासायनिक उर्वरकों के दुष्प्रभाव से बचाव के साथ-साथ कृषि लागत में कमी व उत्पादन में वृद्धि संभव है।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिला विकास अधिकारी सुखराज बंधु, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार, उप जिलाधिकारी आकाश सिंह तहसीलदार पुष्पेंद्र गौतम, चायल वीडियो दिनेश चंद, नेवादा वीडियो संजय गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट राकेश दिवाकर/ विपिन दिवाकर 
               9648518828

Post a Comment

और नया पुराने