मण्डल आयुक्त ने किया पौधारोपण, व वृक्षारोपण स्थलों का निरीक्षण

मण्डल आयुक्त ने किया पौधारोपण, व वृक्षारोपण स्थलों का निरीक्षण
कौशाम्बी-वृक्षारोपण महाअभियान 2025 को प्रभावी और परिणामकारी बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को प्रयागराज मण्डल के मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने कौशाम्बी जिले के विभिन्न वृक्षारोपण स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वृक्षारोपण स्थलों की भौतिक स्थिति का मूल्यांकन करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, साथ ही खुद भी पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया।
मण्डलायुक्त ने ग्राम शेखपुर-रसूलपुर, कसेंदा, सैयद सरांवा से लेकर पैगम्बरपुर रेलवे लाइन की बांयी पटरी एवं मनौरी से सैयद सरांवा रेलवे लाइन की दांयी पटरी तक स्थित वृक्षारोपण स्थलों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कई स्थानों पर पौधे झुके हुए हैं, जिन्हें उचित देखभाल और सहारा (स्ट्रिक सपोर्ट) की आवश्यकता है। इस पर उन्होंने तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे सभी पौधों को चिन्हित कर उन्हें सीधा करने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए, ताकि उनका विकास सुचारु रूप से हो सके।
निरीक्षण के दौरान मंडल आयुक्त ने कहा कि वृक्षारोपण एक संवेदनशील और दीर्घकालिक प्रक्रिया है। केवल पौधा लगाना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उसकी नियमित देखभाल, सिंचाई और सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है। यदि रोपित पौधों की देखभाल नहीं की जाती, तो यह अभियान केवल कागज़ों तक सिमटकर रह जाएगा, जो कि शासन की मंशा के विपरीत है।

इस दौरान उन्होंने सैयद सरांवा से पैगम्बरपुर रेलवे लाइन की पटरी पर स्वयं पौधारोपण कर आमजन को प्रेरित किया। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के आधार हैं। यह न केवल हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि जल संरक्षण, भूमि की उर्वरता और जैव विविधता बनाए रखने में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हर व्यक्ति को साल में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए।

मण्डल आयुक्त ने यह भी कहा कि वृक्षारोपण अभियान को एक जनांदोलन का रूप देना होगा। इसके लिए सरकारी तंत्र के साथ-साथ आम जनता की भागीदारी भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से अपेक्षा जताई कि वह इस अभियान को गंभीरता से लेते हुए निरंतर निगरानी करे और सुनिश्चित करे कि लगाए गए पौधे जीवित रहें और एक मजबूत वृक्ष का रूप लें।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी चायल आकाश सिंह सहित कई अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे रोपित पौधों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें, उनकी सुरक्षा के लिए चारों तरफ बाड़ लगाई जाए, पशु-पक्षियों से बचाव के उपाय किए जाएं, और समय-समय पर आवश्यक पोषण व सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

मण्डल आयुक्त के इस दौरे से न सिर्फ प्रशासनिक अमले को स्पष्ट संदेश गया कि वृक्षारोपण की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा, बल्कि यह आमजन के लिए भी प्रेरणास्रोत बना कि जब प्रशासनिक अधिकारी स्वयं पौधारोपण कर रहे हैं, तो जनता को भी इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

यह अभियान सिर्फ पर्यावरण की रक्षा का कार्य नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित, स्वच्छ और हरा-भरा भविष्य गढ़ने की दिशा में उठाया गया कदम है।


ब्यूरो- रिपोर्ट राकेश दिवाकर/ विपिन दिवाकर 9648518828

Post a Comment

और नया पुराने