25 हजार का इनामी अभियुक्त समर्थकों संग थाने पहुंचकर किया सरेंडर
कौशांबी। सराय अकिल थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग घटना में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी वांछित अभियुक्त ने मंगलवार को अपने समर्थकों संग थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के अनुसार उस पर हत्या के प्रयास, मारपीट और कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लंबे समय से दबिशें दे रही थी।
यह मामला 11 अगस्त का है। जानकारी के मुताबिक कोटिया मजरा कुंडारी गांव में जमीन के एक हिस्से को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। पहले यह विवाद कहासुनी तक सीमित रहा, लेकिन धीरे-धीरे दोनों गुटों के बीच तनाव गहराने लगा। बताया जा रहा है कि मामला केवल जमीन का ही नहीं, बल्कि दोनों पक्षों के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता और वर्चस्व की लड़ाई का भी बताया ज रहा है।
दोनों पक्षों में तनाव इतना बढ़ा कि देखते ही देखते एक पक्ष की ओर से फायरिंग करने का भी आरोप लगा। जिससे गोलीबारी में कोटिया गांव के रहने वाले ग्राम प्रधान राजेश पाल घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी रहा। इस घटना के बाद गांव व क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही सराय अकिल व पिपरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी और हालात को काबू में किया था। घायल राजेश पाल के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सराय अकिल थाने में मुकदमा दर्ज किया। और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत छानबीन शुरू की।
वैसे कुछ दिनों पहले पुलिस ने एक पक्ष के दो इनामी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।वहीं दूसरे पक्ष के मुख्य अभियुक्त हिमांशु पांडेय उर्फ मोनू पांडेय पुत्र संतोष कुमार पांडेय निवासी इमलीगांव थाना सराय अकिल फरार चल रहा था। उस पर हत्या के प्रयास, मारपीट और अन्य धाराओं में गंभीर आरोप थे।
पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था
आरोपी अभियुक्त की तलाश में पुलिस ने लगातार दबिशें दीं, लेकिन वह हाथ नहीं आ सका। इसके बाद एसपी कौशांबी राजेश कुमार ने फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया। तो पुलिस की ओर से लगातार दबिश दी जाने लगी और गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए।
इसी बीच वांछित अभियुक्त पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया गया।
तो पुलिस लगातार दबिश देने लगी। तो गिरफ्तारी से बचने के डर से आखिरकार मंगलवार को वांछित अभियुक्त हिमांशु पांडेय अपने कई समर्थकों संग थाने पहुंचा और खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
थाना प्रभारी और पुलिस टीम ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। सरेंडर के समय थाने पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हिमांशु पांडेय पर हत्या के प्रयास, मारपीट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। उस पर इनामी कार्रवाई भी की गई थी। लगातार दबाव के चलते उसने आत्मसमर्पण करना ही उचित समझा।
फिलहाल पुलिस ने विधिक कार्यवाही पूरी कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
इस पूरे मामले ने इलाके में काफी चर्चा बटोरी है। ग्रामीणों का कहना है कि विवाद जमीन को लेकर शुरू हुआ, लेकिन इसमें राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता भी जुड़ गई, जिसके चलते तनाव बढ़ा और मामला फायरिंग तक पहुंच गया।
आत्मसमर्पण से समर्थकों में राहत की सांस ली है, क्योंकि जिले में इस समय लंगड़ा ऑपरेशन जारी है।
जिसके डर से आत्मसमर्पण करना ही उचित समझा गया हालांकि अभी भी पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
राकेश दिवाकर 9454139866
एक टिप्पणी भेजें