प्रयागराज में सीएमओ की बड़ी कार्रवाई, कई अस्पताल और पैथोलॉजी सील, रजिस्ट्रेशन निलंबित

प्रयागराज में सीएमओ की बड़ी कार्रवाई,और कई अस्पताल और पैथोलॉजी सील, रजिस्ट्रेशन निलंबित
प्रयागराज। स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही और अवैध संचालन के खिलाफ प्रयागराज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) की टीम ने लगातार छापेमारी करते हुए कई अस्पतालों और पैथोलॉजी को सील कर दिया। हाल ही में “डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत” वाली खबर ने प्रशासन को झकझोर दिया, जिसके बाद यह सख्त कदम उठाए गए।

कृष्णा हॉस्पिटल नैनी पर ताला, ओटी और ओपीडी सील

महेवा नैनी स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में महिला की मौत के मामले में सीएमओ टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया। अस्पताल की ओटी और ओपीडी को सील कर दिया गया तथा नोटिस भी निर्गत किया गया।
       अस्पताल सीज करते कर्मचारी

युवक की मौत के बाद माँ विंध्यवासिनी हॉस्पिटल सील

रामनगर सिरसा में माँ विंध्यवासिनी चैरिटेबल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 9 सितंबर को एक युवक की मौत हो गई थी। घटना के बाद पुलिस फोर्स की मौजूदगी में टीम ने अस्पताल को सील कर दिया।
अवैध तरीके से चल रहीं पैथोलॉजी व अस्पतालों पर एक्शन

आईजीआरएस शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए टीम ने तीन अवैध पैथोलॉजी को बंद कराया–

भीरपुर शिवांग फार्मेसी

अकोढ़ा करछना में पी.सी. मौर्या द्वारा संचालित पैथोलॉजी

मेजा खास में न्यू ज्योति पाली क्लीनिक

त्रीमूर्ति हॉस्पिटल का पंजीकरण निलंबित

मेजा खास स्थित त्रीमूर्ति हॉस्पिटल में गंभीर अनियमितताओं की शिकायत पर टीम ने ओटी को सील कर दिया। इसके साथ ही अस्पताल का पंजीकरण निलंबित करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

राज हॉस्पिटल भी हुआ सील

करछना के पुरवा खास चौराहा स्थित राज हॉस्पिटल को अवैध संचालन के आरोप में सील कर दिया गया

सीएमओ का सख्त संदेश

सीएमओ प्रयागराज ने कहा कि–
“मरीजों की जान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। किसी भी अवैध या लापरवाह अस्पताल व पैथोलॉजी पर लगातार कार्रवाई की जाएगी।”

  चीफ एडिटर- राकेश दिवाकर 
9454139866,9648518828 

Post a Comment

और नया पुराने