निजी अस्पताल में महिला की संदिग्ध मौत, गलत दवा-इंजेक्शन का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा
प्रयागराज। यमुनानगर क्षेत्र के नैनी महेवा स्थित श्री कृष्णा हॉस्पिटल पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगा है। परिजनों का कहना है कि गलत दवा और इंजेक्शन देने से 60 वर्षीय महिला घना देवी पत्नी सुखराम (निवासी पिपराव पनासा, तहसील करछना) की मौत हो गई। यह घटना आज बुधवार 12:00 बजे दिन की बताई जा रही है।
रोते बिलखते परिजन
जानकारी के मुताबिक, घना देवी को 9 सितंबर को बुखार आने पर श्री कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान ही महिला की हालत अचानक बिगड़ने लगी। बेटे प्रकाश का आरोप है कि डॉक्टरों ने लगातार दवाओं और इंजेक्शन के नाम पर भारी रकम मांगी। पहले 15 हजार और फिर 20 हजार रुपये तत्काल जमा करने को कहा गया। तो बेटा प्रकाश किसी तरह कर्ज लेकर रुपये जुटाने लग गया, लेकिन तभी डॉक्टरों ने उसकी मां को मृत घोषित कर दिया।
हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस
मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि अस्पताल का संचालक बिना डिग्री के इलाज करता है। और अस्पताल में बड़े-बड़े डॉक्टरों के नाम से बोर्ड लगाकर मरीजों को गुमराह किया जाता है, जबकि वास्तव में अप्रशिक्षित लोग इलाज करते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह की लापरवाही के कारण अस्पताल में आए दिन मौतें हो रही हैं।
चीफ एडिटर-राकेश दिवाकर
9454139866,9648518828
एक टिप्पणी भेजें