राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का प्रयागराज आगमन, दो विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल
प्रयागराज उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल कल दिनांक 15 सितंबर, 2025 को प्रयागराज के दौरे पर आ रही हैं। उनका यह दौरा शिक्षा और सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इस दौरान वह दो प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोहों में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी और विद्यार्थियों को सफलता की नई राह पर आगे बढ़ने का संदेश देंगी।
सुबह रज्जू भैया विश्वविद्यालय में मुख्य अतिथि
राज्यपाल महोदया का प्रयागराज आगमन सुबह 10:05 बजे होगा। इसके बाद वह सीधे प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय जाएंगी, जहाँ पूर्वाह्न 10:30 बजे से दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर राज्यपाल महोदया विश्वविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को डिग्रियाँ एवं पदक प्रदान करेंगी।
कार्यक्रम में कुलपति, शिक्षकगण, विद्यार्थी और विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। राज्यपाल अपने संबोधन में युवाओं को शिक्षा, अनुशासन और समाज सेवा का महत्व समझाते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करेंगी।
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के आवास पर आगमन
विश्वविद्यालय कार्यक्रम के उपरांत राज्यपाल महोदया माननीय मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बहादुरगंज स्थित आवास पर जाएंगी। यहाँ पर उनके स्वागत की विशेष तैयारियाँ की गई हैं। राज्यपाल महोदया स्थानीय प्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों से भी भेंट करेंगी।
दोपहर में राजर्षि टंडन ओपन विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह
राज्यपाल महोदया का दूसरा महत्वपूर्ण पड़ाव होगा उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपन विश्वविद्यालय प्रयागराज। अपराह्न 2:30 बजे से यहाँ भव्य दीक्षांत समारोह आयोजित होगा, जिसमें राज्यपाल बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगी। इस अवसर पर हजारों विद्यार्थियों को डिग्रियाँ और मेडल प्रदान किए जाएंगे।
राज्यपाल अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को न केवल शिक्षा के महत्व पर बल देंगी, बल्कि उन्हें समाज और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व निभाने की प्रेरणा भी देंगी।
लखनऊ के लिए प्रस्थान
अपने सभी कार्यक्रमों के संपन्न होने के उपरांत राज्यपाल महोदया प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने उनके आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए हैं। एयरपोर्ट से लेकर विश्वविद्यालयों और अन्य स्थानों तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे।
शिक्षा और प्रेरणा का संदेश
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल हमेशा से शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक विकास के लिए सक्रिय रही हैं। उनका यह प्रयागराज दौरा छात्रों और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत साबित होगा।
दीक्षांत समारोह केवल डिग्रियाँ देने का औपचारिक अवसर नहीं होता, बल्कि यह विद्यार्थियों को जिम्मेदारी और कर्तव्यबोध की ओर ले जाने का संकल्प दिवस होता है। राज्यपाल महोदया के विचार और संदेश निश्चय ही विद्यार्थियों के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करेंगे।
चीफ एडिटर-राकेश दिवाकर
9454139866,9648518828
एक टिप्पणी भेजें