युवती से दुष्कर्म व हत्या करने वाले दोनों आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
खेत में मिली थी युवती की अर्धनग्न लाश
कौशाम्बी जनपद के थाना कड़ा धाम क्षेत्र के ग्राम सौरई बुजुर्ग में 4 सितम्बर 2025 को उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के बाहर खेतों में सरपतों के बीच एक युवती की अर्धनग्न लाश मिली थी ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल जांच शुरू की गई। प्रथम दृष्टया यह मामला दुष्कर्म के बाद हत्या का प्रतीत हो रहा था। मृतका की पहचान कराई गई और परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कड़ा धाम में मु.अ.सं. 180/25 धारा 103(1) BNS बनाम अज्ञात के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
पुलिस ने शुरू की तफ्तीश, आए दो आरोपी प्रकाश में
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। थाना कड़ा धाम पुलिस, SOG टीम और पिपरी थाना पुलिस को भी जांच में लगाया गया। लगातार सुराग जुटाने के दौरान पुलिस को पता चला कि इस जघन्य वारदात को अंजाम देने में दो युवक शामिल हैं। उनकी पहचान
धीरज यादव पुत्र सदाशिव निवासी सौरई बुजुर्ग, थाना कड़ा धाम (उम्र 25 वर्ष)
पिंटू यादव पुत्र रामकरण निवासी बहिला का पुरवा, थाना थरियांव, जनपद फतेहपुर (उम्र 22 वर्ष)
सूचना पर पुलिस का जाल, मुठभेड़ में दोनों गिरफ्तार
7 सितम्बर की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। इस पर थाना कड़ा धाम पुलिस, SOG टीम और थाना पिपरी पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस ने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपी घायल हो गए और आखिरकार पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
तमंचा और कारतूस बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक-एक तमंचा 315 बोर, खोखा और जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे और पकड़ में आने से बचने के लिए लगातार इधर-उधर छिपते घूम रहे थे।
घायल आरोपी भेजे गए अस्पताल
मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए दोनों आरोपियों को पुलिस तत्काल जिला चिकित्सालय मंझनपुर लेकर गई, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी कर दी है।
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना जिले के लिए अत्यंत गंभीर और चुनौतीपूर्ण थी। युवती की हत्या और दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध ने जनमानस को झकझोर कर रख दिया था। पुलिस ने प्राथमिक स्तर पर ही घटना को गंभीरता से लिया और मात्र तीन दिनों के भीतर आरोपियों को पकड़ लिया।
गांव सौरई बुजुर्ग और आसपास के क्षेत्रों में युवती की हत्या की घटना से लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपियों ने जो अपराध किया है, उसके लिए उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी से लोगों में कुछ हद तक संतोष भी है कि पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य एकत्र कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। उनके खिलाफ दुष्कर्म और हत्या की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। साथ ही अवैध हथियार रखने के मामले में भी अलग से कार्रवाई की जा रही है।
कड़ा धाम क्षेत्र की यह घटना समाज को झकझोर देने वाली है। मात्र तीन दिनों में पुलिस ने आरोपियों को मुठभेड़ के जरिए गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया है। अब देखना यह होगा कि अदालत इस जघन्य अपराध में दोषियों को क्या सजा देती है।
चीफ एडिटर-राकेश दिवाकर
9454139866
एक टिप्पणी भेजें