मंडलायुक्त ने चिल्ला सहबाजी में किया निरीक्षण, आंगनबाड़ी से लेकर विद्यालय तक खामियों पर जताई नाराज़गी

मंडलायुक्त ने चिल्ला सहबाजी में किया निरीक्षण, आंगनबाड़ी से लेकर विद्यालय तक खामियों पर जताई नाराज़गी

कौशांबी- मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने गुरुवार को विकास खंड चायल क्षेत्र की ग्राम पंचायत चिल्ला सहबाजी का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र, कम्पोजिट विद्यालय, मॉडल शॉप और आरोग्य केंद्र की व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। इस दौरान कई जगह खामियां मिलीं, जिन पर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए। मंडलायुक्त ने पंचायत भवन में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं और तत्काल समाधान का भरोसा दिलाया।

आंगनबाड़ी केंद्र में खामियां उजागर

निरीक्षण की शुरुआत आंगनबाड़ी केंद्र से हुई। मंडलायुक्त ने जब वहां व्यवस्थाएं देखीं तो पाया कि वजन मशीन मौजूद नहीं है। पूछताछ करने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने बताया कि वजन माप यंत्र टीकाकरण स्थल पर ले जाया गया है।
इस पर मंडलायुक्त ने नाराज़गी जताई और जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से लिखित प्रमाण-पत्र लिया जाए कि उनके द्वारा पोषण टैंकर में दर्ज सभी विवरण सही हैं। साथ ही रैंडम आधार पर इनका सत्यापन कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सत्यापन के दौरान कोई अंतर पाया गया तो संबंधित कार्यकत्री का वेतन तत्काल प्रभाव से रोका जाएगा।

विद्यालय का निरीक्षण, छात्रों से पूछे सवाल

इसके बाद मंडलायुक्त ने कम्पोजिट विद्यालय चिल्ला सहबाजी का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में निपुण तालिका का अवलोकन किया और शिक्षकों को सख्त निर्देश दिए कि सितंबर माह में पाठ्यक्रम के अनुसार प्रत्येक विद्यार्थी की दक्षताओं का प्रतिदिन नियमानुसार मूल्यांकन किया जाए।

निरीक्षण के दौरान रसोई घर भी देखा गया। उस समय मिड-डे मील में दाल और चावल बन रहा था, जो मीनू के अनुसार सही पाया गया। बच्चों की पढ़ाई की स्थिति जानने के लिए उन्होंने कक्षा-2 की छात्रा सविता देवी से अंग्रेजी में उसका नाम पूछा। वहीं ऋषि नामक छात्र से उसके नाम का अर्थ पूछा गया। छात्र ने अपने नाम का सही अर्थ बताकर मंडलायुक्त को संतोषजनक उत्तर दिया।

मॉडल शॉप और पूर्ति विभाग पर निर्देश

ग्राम पंचायत में स्थित मॉडल शॉप का भी मंडलायुक्त ने निरीक्षण किया। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि दुकान में रखी वजन मशीन का मापांकन अवश्य कराया जाए ताकि ग्रामीणों को सही वजन का अनाज मिल सके।

निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम पंचायत दानियालपुर में कोटा निलंबित है। इस पर मंडलायुक्त ने जिला पूर्ति अधिकारी को तुरंत संज्ञान लेते हुए नियमानुसार कोटा बहाली की कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

आरोग्य केंद्र में दिया स्वास्थ्य सेवाओं पर जोर

मंडलायुक्त ने चिल्ला सहबाजी के आरोग्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के सभी एएनएम और आशा कार्यकत्रियों की मासिक बैठकें नियमित रूप से एमओआईसी की अध्यक्षता में कराई जाएं। इन बैठकों में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा और सुधार पर ध्यान दिया जाए ताकि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

पंचायत भवन में चौपाल, ग्रामीणों ने रखी समस्याएं

निरीक्षण के बाद मंडलायुक्त ने पंचायत भवन में ग्राम चौपाल लगाई और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।

ग्रामीण मोहम्मद उबैद ने अम्बेडकर पार्क की साफ-सफाई की मांग रखी। इस पर मंडलायुक्त ने पंचायत सचिव को तुरंत पार्क की सफाई कराने और आगे भी निरंतर स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए।

अरई लाल ने रामदीन के घर से पीपल के पेड़ तक लगभग 250 मीटर सड़क निर्माण की मांग रखी। इस पर मंडलायुक्त ने सचिव को नियमानुसार सड़क निर्माण कराने को कहा।

एक अन्य ग्रामीण राम सरेमन ने शिकायत की कि राम बहोरे के घर के पास लगे हैंडपंप पर सबमर्सिबल मोटर लगाई गई है। इस पर मंडलायुक्त ने पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिया कि सबमर्सिबल तत्काल हटवाकर हैंडपंप को फिर से चालू कराया जाए।

अधिकारियों की उपस्थिति

निरीक्षण और चौपाल के दौरान जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी, मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

ग्राम पंचायत चिल्ला सहबाजी के निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने स्पष्ट संदेश दिया कि सरकार की योजनाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चाहे वह आंगनबाड़ी की व्यवस्थाएं हों, विद्यालय की पढ़ाई और मिड-डे मील, या फिर स्वास्थ्य और पूर्ति विभाग की सेवाएं–सभी में पारदर्शिता और गुणवत्ता लाना अनिवार्य है।
ग्रामीणों को उम्मीद है कि मंडलायुक्त के इस निरीक्षण के बाद उनकी समस्याओं का समाधान तेज़ी से होगा और विकास कार्यों में तेजी आएगी।

चीफ एडिटर-राकेश दिवाकर/दीपू दिवाकर 
                 9454139866

Post a Comment

और नया पुराने