शिव शक्ति पैथोलॉजी व सितारा पाली क्लीनिक पर बड़ी कार्यवाही दोनों सेंटर सील, अवैध तरीके से हो रहा था संचालन

शिव शक्ति पैथोलॉजी व सितारा पाली क्लीनिक पर बड़ी कार्यवाही दोनों सेंटर सील, अवैध तरीके से हो रहा था संचालन
प्रयागराज। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में मनमानी और नियमों की अनदेखी करने वालों पर अब शिकंजा कसना शुरू हो गया है। मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) की टीम ने दो जगह छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान एक पैथोलॉजी लैब और एक पॉलीक्लीनिक को अवैध संचालन और आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध न कराने पर तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। कार्रवाई की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

शिकायत पर पहुंची टीम, पैथोलॉजी लैब सील

सीएमओ कार्यालय को प्रबोध वर्मा, निवासी 83 चक मुण्डेरा, पोस्ट धूमनगंज, प्रयागराज की ओर से शिकायत मिली थी कि सुलेमसरांय स्थित शिव शक्ति पैथोलॉजी लैब बिना पंजीकरण के चल रही है।
शिकायत के आधार पर अधोहस्ताक्षरी टीम मौके पर पहुँची। निरीक्षण के समय यह तथ्य स्पष्ट हुआ कि पैथोलॉजी और उसका कलेक्शन सेंटर पूरी तरह अनाधिकृत रूप से संचालित हो रहा है। नियमों के तहत पंजीकरण प्रमाणपत्र दिखाने को कहा गया, लेकिन जिम्मेदार कोई कागज प्रस्तुत नहीं कर सके।
तत्काल प्रभाव से पैथोलॉजी लैब को सील कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे सेंटर मरीजों की जान से खिलवाड़ करते हैं।

सितारा पॉलीक्लीनिक पर भी गिरी गाज

इसके बाद सीएमओ टीम ने एक और शिकायत पर कदम उठाया। उमेश सिंह पुत्र कमलेश कुमार, निवासी मुण्डेरा बाजार ने सूचना दी थी कि इलाके में स्थित सितारा पॉलीक्लीनिक नियमों के विपरीत काम कर रहा है।

निरीक्षण के दौरान संचालक से पंजीकरण का नवीनीकरण प्रपत्र दिखाने को कहा गया, लेकिन वह उपलब्ध नहीं कराया जा सका। स्वास्थ्य नियमों का गंभीर उल्लंघन पाते हुए पॉलीक्लीनिक को भी मौके पर सील कर दिया गया।

टीम के इस कदम से अन्य निजी क्लीनिक और लैब संचालकों में भी खलबली मच गई।

मरीजों की जान से खिलवाड़ पर जीरो टॉलरेंस

स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी और क्लीनिक समाज और मरीजों की जान के लिए गंभीर खतरा हैं। बिना पंजीकरण काम करने वाले न तो जांच रिपोर्ट की शुद्धता की गारंटी दे सकते हैं और न ही इलाज की जिम्मेदारी उठा सकते हैं। ऐसे में गलत जांच रिपोर्ट मरीजों के जीवन पर भारी पड़ सकती है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि “किसी भी कीमत पर अवैध चिकित्सा प्रतिष्ठान बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। जो भी केंद्र बिना पंजीकरण या फर्जी कागजात के पाए जाएंगे, उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

इलाके में चर्चा और डर का माहौल

कार्रवाई के बाद सुलेमसरांय और मुण्डेरा बाजार क्षेत्र में लोगों के बीच चर्चा का विषय यही रहा। कई लोग कहते दिखे कि स्वास्थ्य विभाग की इस तरह की कार्रवाई लंबे समय से जरूरी थी। कुछ स्थानीय निवासियों का कहना है कि ऐसे केंद्र वर्षों से चल रहे हैं, जहाँ लोग बिना जानकारी के जांच और इलाज कराते थे। अब कार्रवाई होने से कहीं न कहीं मरीजों को राहत और भरोसा मिलेगा।

वहीं, दूसरे निजी सेंटरों और क्लीनिक संचालकों में डर का माहौल है। उन्हें लग रहा है कि जल्द ही उनकी भी जांच पड़ताल हो सकती है।

भविष्य की कार्यवाही

स्वास्थ्य विभाग ने सभी पैथोलॉजी लैब, कलेक्शन सेंटर और क्लीनिक संचालकों को चेतावनी दी है कि वे तत्काल प्रभाव से अपने पंजीकरण और नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी करें। इसके अलावा, आवश्यक मानकों का पालन करना भी अनिवार्य है।

सीएमओ ने लोगों से अपील की कि यदि किसी को भी आसपास किसी अवैध पैथोलॉजी, क्लीनिक या अस्पताल की जानकारी मिले तो तुरंत विभाग को सूचित करें। शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

प्रयागराज में सीएमओ टीम की इस कार्रवाई ने साफ संदेश दे दिया है कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही अब किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिव शक्ति पैथोलॉजी और सितारा पॉलीक्लीनिक की सीलिंग से यह साफ हो गया है कि अवैध ढंग से चल रहे सेंटर अब सुरक्षित नहीं हैं। आने वाले दिनों में और भी बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है।

    चीफ-एडिटर-राकेश दिवाकर 
   9454139866,9648518828 

Post a Comment

और नया पुराने