असरावे कला स्थित नेशन्स प्राइड स्कूल में बाल मेले की रंगत
बाल दिवस के अवसर पर खुशियों से महका स्कूल परिसर, बच्चों ने खूब की मस्ती
प्रयागराज असरावे कलां स्थित नेशन्स प्राइड स्कूल एंड कॉलेज में शुक्रवार को बाल मेले का भव्य आयोजन हुआ। बाल दिवस के अवसर पर आयोजित इस मेले में बच्चों ने स्टॉलों, झूलों, खेलों और स्वादिष्ट व्यंजनों का भरपूर आनंद उठाया। पूरे विद्यालय परिसर में खुशियों और उल्लास का माहौल दिखाई दिया, जहां बच्चे और अभिभावक दोनों ही उत्साह से भरे नजर आए।
कार्यक्रम का शुभारंभ एयरपोर्ट थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। उनके स्वागत में आरजू वनवानी और कुन्बरखा बिजलानी ने पुष्पगुच्छ भेंट किए। विद्यालय परिसर में अलग-अलग तरह के आकर्षक स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ कॉटन कैंडी, पॉपकॉर्न, ज़ूक बॉक्स और सेल्फी प्वाइंट बच्चों का मुख्य आकर्षण रहे।
छोटे बच्चों ने जम्पिंग झूले पर जमकर मस्ती की, वहीं बड़े बच्चों ने विभिन्न खेलों और प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खेल गतिविधियों में बच्चों की ऊर्जा और उत्साह देखते ही बनता था। अभिभावकों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कई गतिविधियों में सहभागिता दिखाई, जिससे कार्यक्रम और भी जीवंत हो उठा।
मेले में सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर पूर्ण तैयारी की गई थी। विद्यालय के शिक्षक और कर्मी लगातार बच्चों की देखरेख में लगे रहे। शांतिपूर्ण माहौल में सभी गतिविधियां सफलतापूर्वक सम्पन्न हुईं। पूरे परिसर में बच्चों की हंसी, खिलखिलाहट और उत्साह की गूंज सुनाई दे रही थी।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक एस.एच. अब्बास ने मुख्य अतिथि विनय कुमार सिंह सहित सभी आगंतुकों, अभिभावकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सामाजिक कौशल को बढ़ावा देते हैं।
चीफ एडिटर- राकेश दिवाकर
9648518828,9454139866
एक टिप्पणी भेजें