चायल बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, जस्टिस डॉ. गौतम चौधरी रहे मुख्य अतिथि

चायल बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, जस्टिस डॉ. गौतम चौधरी रहे मुख्य अतिथि
कौशांबी। तहसील चायल बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार, 17 नवंबर को तहसील कैंपस में विधिवत और गरिमापूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय जस्टिस डॉ. गौतम चौधरी, न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने उपस्थित होकर समारोह की शोभा बढ़ाई। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम न्यायालय के न्यायधीश हेमेंद्र सिंह व उपजिलाधिकारी चायल अरुण कुमार शामिल हुए।
समारोह की शुरुआत अतिथियों के स्वागत, पुष्पगुच्छ भेंट और माल्यार्पण से हुई। इसके बाद बार एसोसिएशन के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मंच पर शपथ ग्रहण के दौरान अधिवक्ताओं में विशेष उत्साह और उत्सवी माहौल दिखाई दिया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भी नई टीम को मार्गदर्शन और सहयोग का भरोसा दिलाया।
मुख्य अतिथि जस्टिस डॉ. गौतम चौधरी ने अपने प्रेरक संबोधन में अधिवक्ताओं को न्याय प्रणाली का अभिन्न स्तंभ बताते हुए कहा कि मजबूत न्याय व्यवस्था के लिए अधिवक्ताओं की निष्ठा, संवेदनशीलता और सतत जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बार और बेंच का संतुलित और सकारात्मक संबंध न्याय प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाता है। इस दौरान उन्होंने बार के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों—अध्यक्ष सगीर अहमद, महामंत्री अजीत सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, कार्यकारी सदस्य सुजीत कुमार दिवाकर, शिवम ओझा सहित सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति का उल्लेख करते हुए उन्हें जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ कार्य करने की शुभकामनाएं दीं।
माननीय न्यायमूर्ति ने अधिवक्ताओं को न्यायिक प्रक्रिया में संवेदनशीलता, तत्परता और नैतिक मूल्यों को सर्वोपरि रखने की सलाह दी। उन्होंने विधिक सेवा के विस्तार, आमजन तक न्याय पहुँचाने, वकीलों को निरंतर प्रशिक्षण देने और कानून की नई धाराओं से अपडेट रहने की आवश्यकता पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।

इस दौरान ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश हरेंद्र सिंह तथा चायल उपजिलाधिकारी अरुण कुमार ने भी अपने संबोधन में अधिवक्ताओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि न्याय व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में बार और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नई कार्यकारिणी अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान और न्यायिक कार्यों में सहयोग के लिए लगातार सकारात्मक प्रयास करेगी।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता, न्यायिक अधिकारी और क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। शपथ ग्रहण के बाद बार सदस्यों ने एक-दूसरे को बधाई दी और नए सत्र में अधिक सक्रियता से काम करने की प्रतिबद्धता जताई। समारोह के अंत में बार एसोसिएशन की ओर से अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
इस दौरान जिले के बार एसोसिएशन अध्यक्ष अधिवक्ता दिलीप पांडे, एल्डर कमेटी अध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा, चुनाव प्रभारी रहे प्रदीप कुमार,रियाज अहमद,  निवर्तमान अध्यक्ष जगदीश यादव सहित समस्त अधिवक्ता गण इस शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी रहे हैं।
रिपोर्ट- राकेश दिवाकर 
   9648518828

Post a Comment

और नया पुराने