राजकीय ममता विद्यालय में विधायक ने दिव्यांग बच्चों संग मनाया बाल दिवस

 ममता विद्यालय कौड़िहार में विधायक ने दिव्यांग बच्चों संग मनाया बाल दिवस

बच्चों को दिया उपहार, उपहार पाते ही बच्चों के चेहरों पर दिखी मुस्कान। 
प्रयागराज में बाल दिवस का विशेष आयोजन बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक गुरु प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत मानसिक मंदित एवं दिव्यांग बच्चों के साथ बाल दिवस मनाकर उन्हें विशेष यादगार पल भेंट किए। कार्यक्रम का माहौल बच्चों की खुशी, मुस्कान और उल्लास से सराबोर दिखाई दिया।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के दिव्यांग छात्र प्रशांत का जन्मदिवस भी मनाया गया। विधायक ने स्वयं केक काटकर प्रशांत को शुभकामनाएं दीं और सभी बच्चों को मिठाई बांटी। जन्मदिन के इस अवसर को बच्चों एवं स्टाफ ने मिलकर बड़े उत्साह के साथ मनाया, जिससे पूरा परिसर आनंद और उमंग से भर गया।माननीय विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने बच्चों की जरूरतों को समझते हुए उन्हें यूनिफॉर्म, कंबल, फल एवं मिष्ठान का वितरण किया। उपहारों को पाकर बच्चों के चेहरों पर आई खुशी देखते ही बनती थी। विधायक ने कहा कि दिव्यांग बच्चे समाज की अमूल्य धरोहर हैं और उनके उत्थान, सुरक्षा तथा सम्मान को प्राथमिकता देना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार दिव्यांग बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को और मजबूत करेगी तथा उनके लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अशोक कुमार गौतम भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि ममता विद्यालय जैसे संस्थान दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विधायक द्वारा बच्चों के लिए किए गए इस विशेष आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं।

राजकीय ममता विद्यालय के अधीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि बाल दिवस का आयोजन हर वर्ष किया जाता है, लेकिन इस बार बच्चों के साथ जनप्रतिनिधि की सहभागिता ने कार्यक्रम को और विशेष बना दिया। बच्चों के चेहरे पर दिखाई देने वाली खुशी ही इस आयोजन की सबसे बड़ी उपलब्धि है।वरिष्ठ सहायक आशीष वर्मा तथा संस्था के सभी कर्मचारीगण कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था में जुटे रहे। सभी ने मिलकर बच्चों को खुशियों भरी यादें देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।अंत में उपस्थिति अधिकारियों और विद्यालय कर्मियों ने विधायक गुरु प्रसाद मौर्य का आभार व्यक्त किया। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एके गौतम ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से दिव्यांग बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है, साथ ही समाज में उनके प्रति सकारात्मक संदेश जाता है। बाल दिवस का यह विशेष आयोजन बच्चों के लिए यादगार साबित हुआ, जिसने उनके मन में अपनत्व, सम्मान और खुशियों की नई अनुभूति जगाई।
चीफ एडिटर- राकेश दिवाकर/अभिषेक चौधरी 
        9648518828,9125474287

Post a Comment

और नया पुराने