उजिहिनी आइमा और चन्द्रसेन गांव के पुनर्गठन पर बड़ा निर्णय जल्द, मंडलायुक्त ने ग्रामीणों से की वार्ता

उजिहिनी आइमा और चन्द्रसेन गांव के पुनर्गठन पर बड़ा निर्णय जल्द, मंडलायुक्त ने ग्रामीणों से की वार्ता
दोनों गांवों को प्रयागराज में रखने या कौशांबी में सम्मिलित करने पर शासन स्तर पर हो रहा उच्चस्तरीय मंथन
प्रयागराज/कौशाम्बी — जनपद प्रयागराज के ग्राम उजिहिनी आइमा एवं चन्द्रसेन को जनपद कौशाम्बी में सम्मिलित किए जाने या फिर वर्तमान स्वरूप में प्रयागराज जिले में ही बनाए रखने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर गंभीर मंथन शुरू हो गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक श्री अजय कुमार मिश्र, जिलाधिकारी प्रयागराज श्री मनीष कुमार वर्मा एवं जिलाधिकारी कौशांबी श्री अमित पाल शर्मा ने दोनों गांवों का स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीणों के साथ विस्तृत संवाद स्थापित किया।
मंडलायुक्त की टीम सबसे पहले गांव उजिहिनी आइमा पहुँची, जहां ग्रामीणों ने गांव की मौजूदा स्थिति, प्रशासनिक कार्यवाहियों से जुड़ी चुनौतियों और दोनों जनपदों से जुड़ने की स्थिति में संभावित लाभ-हानि के बारे में अपनी राय रखी। इसके बाद अधिकारियों का दल चन्द्रसेन गांव पहुंचा, जहां समान विषय पर ग्रामीणों की व्यापक राय जानी गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसी भी निर्णय में स्थानीय लोगों की इच्छा को सर्वोपरि रखा जाएगा।

बैठक के दौरान अधिकारियों ने नक्शे और राजस्व अभिलेखों की सहायता से दोनों गांवों की भौगोलिक स्थिति का विस्तार से अध्ययन किया। गांवों की सड़क कनेक्टिविटी, निकटतम प्रशासनिक इकाइयों की दूरी, पुलिस एवं राजस्व सेवाओं की उपलब्धता सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने यह भी देखा कि कौशांबी और प्रयागराज दोनों ही जिलों से गांवों का संपर्क किस दिशा में अधिक सुगम और व्यावहारिक है।

ग्रामीणों ने प्रशासन को अपने अनुभवों के आधार पर बताया कि किस जिले में रहने से उन्हें दैनिक कार्यों, सरकारी योजनाओं, कानून-व्यवस्थाओं और जनसुविधाओं का अधिक लाभ मिल सकता है। अधिकारियों ने सभी सुझावों को नोट किया और आश्वस्त किया कि किसी भी अंतिम निर्णय से पहले हर पहलू को गंभीरता से परखा जाएगा।

मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि शासन का उद्देश्य केवल प्रशासनिक सुविधा ही नहीं, बल्कि नागरिकों की भलाई सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों की संयुक्त रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसके आधार पर अंतिम निर्णय शासन स्तर पर लिया जाएगा।

इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक सिंह, तहसीलदार सदर अनिल पाठक सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे और उन्होंने भी ग्रामीणों की समस्याओं व सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना।

गांवों के पुनर्गठन पर आगामी दिनों में महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाना सम्भावित है, जिस पर दोनों जनपदों के लोगों की नजरें टिकी हुई हैं।
चीफ एडिटर- राकेश दिवाकर/अभिषेक चौधरी 
9648518828,9454139866

Post a Comment

और नया पुराने