जिलाधिकारी ने किया मेंहदौरी कॉलोनी का निरीक्षण, मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण की ली जानकारी

जिलाधिकारी ने किया मेंहदौरी कॉलोनी का निरीक्षण, मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण की ली जानकारी
लोगों को दी गई एसआईआर प्रक्रिया की          जानकारी
          SIR पर समझाते हुए जिलाधिकारी

प्रयागराज। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को तहसील सदर क्षेत्र की विधानसभा-262 इलाहाबाद उत्तर के अंतर्गत मेंहदौरी कॉलोनी तेलियरगंज पहुँचकर स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कॉलोनी के नागरिकों से सीधे संवाद करते हुए उन्हें एसआईआर (Special Intensive Revision) प्रक्रिया के महत्व और उसकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने कॉलोनी के निवासियों को बताया कि मतदाता सूची का यह विशेष पुनरीक्षण अभियान पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल हो सके और किसी प्रकार की त्रुटि या पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए घर-घर सत्यापन का कार्य बीएलओ द्वारा किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीएलओ श्रीमती शवा सिद्दीकी (भाग संख्या-29) से फॉर्म वितरण और मतदाता विवरण अद्यतन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली। मौके पर श्री अनवर नईम पुत्र नईम उद्दीन, अख्तर नईम पुत्र नईम उद्दीन, दानिश पुत्र फजर नईम, शना अनवर पुत्री अनवर नईम एवं फरहान सिद्दीकी पत्नी जफर नईम सिद्दीकी को गणना प्रपत्र और बुक-ए-काल विद आदि वितरित किए जा रहे थे। जिलाधिकारी ने बीएलओ को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक परिवार को आवश्यक फॉर्म उपलब्ध कराते हुए यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे।

उन्होंने नागरिकों को बताया कि फॉर्म भरने की प्रक्रिया अब और भी सरल बना दी गई है — लोग क्यूआर कोड (QR Code) स्कैन कर ऑनलाइन भी अपने विवरण को अपडेट या सत्यापित कर सकते हैं। इससे समय की बचत होगी और रिकॉर्ड अधिक सटीक रूप में दर्ज किया जा सकेगा।

जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद लोगों को एसआईआर प्रक्रिया के तहत नए पंजीकरण, विलोपन और संशोधन की प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत करने का प्रयास है, जिसमें नागरिकों की सक्रिय भागीदारी बेहद आवश्यक है।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक सिंह, तहसीलदार सदर सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के सभी कार्य समयबद्ध ढंग से, पारदर्शिता और सटीकता के साथ पूर्ण किए जाएं ताकि आगामी चुनावों में मतदाता सूची त्रुटिहीन हो।
ब्यूरो प्रयागराज-अभिषेक चौधरी/राज की रिपोर्ट 

Post a Comment

और नया पुराने